सेंसेक्स ने लगाया 773 अंक का गोता, निफ्टी भी 231 अंक लुढ़का

Webdunia
शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (17:31 IST)
मुंबई। अमेरिका में महंगाई 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के कारण फेड रिजर्व के ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी शीघ्र शुरू करने की अटकलों से वैश्विक बाजार में आई गिरावट के दबाव में निवेशकों ने स्थानीय स्तर पर जमकर बिकवाली की, जिससे घरेलू शेयर बाजार की पिछले लगातार 3 दिन की तेजी थम गई।सेंसेक्स 773.11 अंक का गोता लगाकर 58152.92 अंक और निफ्टी 231.10 अंक लुढ़ककर 17374.75 अंक पर आ गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 773.11 अंक का गोता लगाकर 58152.92 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 231.10 अंक लुढ़ककर 17374.75 अंक पर आ गया। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 1.84 फीसदी टूटकर 24,250.92 अंक और स्मॉलकैप 1.90 फीसदी गिरकर 28,691.82 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3408 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2377 में बिकवाली जबकि 933 में लिवाली हुई वहीं 98 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 45 कंपनियों के शेयरों के भाव गिर गए जबकि पांच में तेजी रही।

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में गुरुवार को जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इससे अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इस वर्ष मार्च से ब्याज दरों में 50 आधार अंक की बढ़ोतरी करने की अटकलें तेज हो गई हैं।

इसको लेकर निवेशकों ने वैश्विक बाजार में जमकर बिकवाली की जिसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.90, जर्मनी का डैक्स 1.13, हांगकांग का हैंगसैंग 0.07 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.66 प्रतिशत लुढ़क गया, जबकि जापान के निक्केई में 0.42 प्रतिशत की बढ़त रही।

इससे बीएसई के सभी 19 समूह गिरावट पर रहे। इस दौरान बेसिक मैटेरियल्स 1.67, सीडीजीएस 1.56, एफएमसीजी 0.87, वित्त 1.51, हेल्थकेयर 1.00, इंडस्ट्रियल्स 1.49, दूरसंचार 1.67, यूटिलिटीज 0.80, ऑटो 0.97, बैंकिंग 1.33, कैपिटल गुड्स 1.51, पावर 0.90, रियल्टी 2.01, टेक 2.41 और आईटी समूह के शेयर 2.55 प्रतिशत गिर गए।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

राणा सांगा विवाद पर अखिलेश यादव का यू टर्न, BJP पर बरसे, बयान देने वाले रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

क्‍या भारत-चीन संबंध होंगे बेहतर, LAC को लेकर हुई समीक्षा बैठक

किसानों को धोखा देने से किसी का भला नहीं होगा : निर्मला सीतारमण

LIVE: भूकंप के झटकों से कांपा पड़ोसी देश नेपाल

छत्तीसगढ़ में डेढ़ महीने में 325 से अधिक नक्सली मारे गए : विष्णु देव साय

अगला लेख