सेंसेक्स ने लगाया 773 अंक का गोता, निफ्टी भी 231 अंक लुढ़का

Webdunia
शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (17:31 IST)
मुंबई। अमेरिका में महंगाई 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के कारण फेड रिजर्व के ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी शीघ्र शुरू करने की अटकलों से वैश्विक बाजार में आई गिरावट के दबाव में निवेशकों ने स्थानीय स्तर पर जमकर बिकवाली की, जिससे घरेलू शेयर बाजार की पिछले लगातार 3 दिन की तेजी थम गई।सेंसेक्स 773.11 अंक का गोता लगाकर 58152.92 अंक और निफ्टी 231.10 अंक लुढ़ककर 17374.75 अंक पर आ गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 773.11 अंक का गोता लगाकर 58152.92 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 231.10 अंक लुढ़ककर 17374.75 अंक पर आ गया। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 1.84 फीसदी टूटकर 24,250.92 अंक और स्मॉलकैप 1.90 फीसदी गिरकर 28,691.82 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3408 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2377 में बिकवाली जबकि 933 में लिवाली हुई वहीं 98 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 45 कंपनियों के शेयरों के भाव गिर गए जबकि पांच में तेजी रही।

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में गुरुवार को जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इससे अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इस वर्ष मार्च से ब्याज दरों में 50 आधार अंक की बढ़ोतरी करने की अटकलें तेज हो गई हैं।

इसको लेकर निवेशकों ने वैश्विक बाजार में जमकर बिकवाली की जिसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.90, जर्मनी का डैक्स 1.13, हांगकांग का हैंगसैंग 0.07 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.66 प्रतिशत लुढ़क गया, जबकि जापान के निक्केई में 0.42 प्रतिशत की बढ़त रही।

इससे बीएसई के सभी 19 समूह गिरावट पर रहे। इस दौरान बेसिक मैटेरियल्स 1.67, सीडीजीएस 1.56, एफएमसीजी 0.87, वित्त 1.51, हेल्थकेयर 1.00, इंडस्ट्रियल्स 1.49, दूरसंचार 1.67, यूटिलिटीज 0.80, ऑटो 0.97, बैंकिंग 1.33, कैपिटल गुड्स 1.51, पावर 0.90, रियल्टी 2.01, टेक 2.41 और आईटी समूह के शेयर 2.55 प्रतिशत गिर गए।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

अग्निवीर साथी को बचाने में शहीद हुए अयोध्या के लेफ्टिनेंट शशांक

Israel-Hamas War : इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, कम से कम 60 लोगों की मौत

जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर जर्मनी में कही बड़ी बात, बोले- झुकने का तो सवाल ही नहीं

लंदन जा रहे ब्रिटिश एयरवेज विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के कारण बेंगलुरु लौटा

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

अगला लेख