शेयर बाजार में रही तेजी, निवेशकों ने कमाए 2.51 लाख करोड़ रुपए

Webdunia
बुधवार, 9 मार्च 2022 (20:00 IST)
मुंबई। रूस-यूक्रेन जंग के कारण हुई भारी बिकवाली के कारण गिरावट में निवेश करने वालों की भारी लिवाली से आज लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी रही। इस दौरान शेयर बाजार में 2 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई, जिससे निवेशकों ने 2.52 लाख करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1223.24 अंकों की बढ़त के साथ 54647.33 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 331.90 अंकों की तेजी के साथ 16345.35 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह हीछोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा, जिससे बीएसई का मिडकैप 2.37 प्रतिशत बढ़कर 22961.84 अंक पर और स्मॉलकैप 2.16 प्रतिशत उठकर 26583.64 अंक पर रहा।

शेयर बाजार में रही इस तेजी से बीएसई का बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के 24110831.04 करोड़ रुपए की तुलना में आज 252663.79 करोड़ रुपए बढ़कर 24362494.83 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस तरह से निवेशकों ने 2.51 लाख करोड़ रुपए की कमाई की है।

इस तेजी के बावजूद बीएसई में शामिल धातु 0.69 प्रतिशत, पावर 0.03 प्रतिशत और यूटिलिटी 0.10 प्रतिशत की गिरावट में रहा। शेष सभी समूह बढ़त में रहे जिसमें रियल्टी 3.16 प्रतिशत, एनर्जी 3.58 प्रतिशत, ऑटो 2.92 प्रतिशत, वित्त 2.14 प्रतिशत, बैंकिंग 1.76 प्रतिशत और पूंजीगत वस्तुएं 2.02 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल हैं।

बीएसई में कुल 3435 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 2657 हरे निशान में और 684 लाल निशान में रहे, जबकि 94 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर यूरोपीय बाजारों में तेजी रही, जबकि एशियाई बाजार लाल निशान में रहे।

ब्रिटेन का एफटीएसई 2.11 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 4.97 प्रतिशत की तेजी में रहा, जबकि जापान का निक्केई 0.30 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.67 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.13 प्रतिशत की गिरावट में रहा।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी, लू से 6 और लोगों की मौत, फलौदी में पारा 49

चीन-ताइवान जंग की आहट, चीनी सेना ने किया युद्ध का अभ्यास

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मंदिर-मस्जिद में लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर हो सख्ती, CM मोहन यादव के निर्देश, खुले में मांस बिक्री वालों पर करे कार्रवाई

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया रजिस्ट्रेशन ऐप

अगला लेख