सेंसेक्स 213 अंक चढ़ा, लगातार तीसरे दिन तेजी

Webdunia
बुधवार, 23 अगस्त 2023 (17:21 IST)
Share Market Update : वैश्विक बाजार के सकारात्मक रुझान से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर वित्तीय सेवाएं, इंडस्ट्रियल्स, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और धातु समेत तेरह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन भी तेजी रही। सेंसेक्स 213.27 अंक उछलकर 65433.30 अंक और निफ्टी 47.55 अंक चढ़कर 19444 अंक पर पहुंच गया।
 
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 213.27 अंक की छलांग लगाकर 65,433.30 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 47.55 अंक चढ़कर 19,444 अंक पर पहुंच गया। बीएसई का मिडकैप भी 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 30,946.75 अंक और स्मॉलकैप 0.60 प्रतिशत उछलकर 36,065.95 अंक पर रहा।
 
इस दौरान बीएसई में कुल 3783 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2078 में लिवाली जबकि 1544 में बिकवाली हुई वहीं 161 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह 29 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 22 में गिरावट रही।
 
बीएसई के 13 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 0.09, सीडी 0.17, वित्तीय सेवाएं 0.86, हेल्थकेयर 0.15, इंडस्ट्रियल्स 1.08, आईटी 0.21, दूरसंचार 0.27, बैंकिंग 1.20, कैपिटल गुड्स 1.16, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.47, धातु 1.05, रियल्टी 0.43 और टेक समूह के शेयर 0.08 प्रतिशत मजबूत रहे।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुख सकारात्मक रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.03, जर्मनी का डैक्स 0.54, जापान का निक्केई 0.48 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.31 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 1.34 प्रतिशत की गिरावट रही।
 
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 81 अंक की तेजी लेकर 65,300.93 अंक पर खुला, लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 65,108.51 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया, वहीं लिवाली होने से यह दोपहर बाद 65,504.71 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 65,220.03 अंक की तुलना में 0.33 प्रतिशत चढ़कर 65,433.30 अंक पर रहा।
 
इसी तरह निफ्टी भी 43 अंक चढ़कर 19,439.20 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 19,366.60 अंक के निचले जबकि 19,472.05 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,396.45 अंक के मुकाबले 0.25 प्रतिशत की बढ़त लेकर 19,444.00 अंक पर पहुंच गया।
 
इस दौरान तेजी पर रहे सेंसेक्स की 17 कंपनियों में एक्सिस बैंक ने सबसे अधिक 2.23 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। साथ ही एसबीआई 1.51, आईसीआईसीआई बैंक 1.49, एलटी 1.42, टाटा स्टील 1.15, मारुति 1.10, कोटक बैंक 0.92, बजाज फाइनेंस 0.73, पावरग्रिड 0.73, नेस्ले इंडिया 0.67, टीसीएस 0.48, इंफोसिस 0.28, जेएसडब्ल्यूएस स्टील 0.28, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.28, एचडीएफसी बैंक 0.27, बजाज फिनसर्व 0.21 और रिलायंस के शेयर 0.16 प्रतिशत की बढ़त पर रहे।
 
वहीं जियो फाइनेंस ने सबसे अधिक 5.00 प्रतिशत का नुकसान उठाया। इसके अलावा सन फार्मा 1.22, भारती एयरटेल 1.16, टाटा मोटर्स 1.01, टेक महिंद्रा 0.90, आईटीसी 0.84, अल्ट्रासिमको 0.53, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.52, विप्रो 0.44, एशियन पेंट 0.36, टाइटन 0.18, इंडसइंड बैंक 0.10, एचसीएल टेक 0.04 और एनटीपीसी के शेयर 0.02 प्रतिशत गिर गए।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड के लिए की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

UP: संभल में जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

अगला लेख