सेंसेक्स 241 अंक चढ़ा, लगातार दूसरे दिन तेजी

Webdunia
सोमवार, 4 सितम्बर 2023 (19:01 IST)
Share Market Update : वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच घरेलू स्तर पर उत्साहजनक वृहद-आर्थिक आंकड़े आने से सोमवार को दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स एवं निफ्टी लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 240.98 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर, वहीं निफ्टी 93.50 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 19,528.80 अंक पर बंद हुआ।
 
कारोबारियों के मुताबिक, विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एवं धातु कंपनियों में खरीदारी से भी बाजार की धारणा को बल मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 240.98 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 65,628.14 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 296.75 अंक तक उछलकर 65,683.91 अंक पर पहुंच गया था।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 93.50 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 19,528.80 अंक पर बंद हुआ। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि हाल में आए वृहद-आर्थिक आंकड़ों ने घरेलू बाजारों को लेकर सकारात्मक तस्वीर पेश की है। उन्होंने कहा, निफ्टी ऑटो सूचकांक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली हुई, लेकिन बाजार ने आईटी शेयरों में खरीदारी के दम पर मजबूती बनाए रखी।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो में सर्वाधिक 4.34 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, इंफोसिस, पावर ग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारतीय स्टेट बैंक में भी तेजी रही।
 
दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एक्सिस बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.96 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि स्मॉलकैप में 0.84 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, वैश्विक बाजारों में तेजी का रुख रहा। अमेरिका में रोजगार परिदृश्य थोड़ा नरम रहने से ब्याज दरों पर थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है। इसके अलावा चीन में घर खरीदारों के लिए प्रोत्साहन उपायों की घोषणा से भी कारोबारी धारणा को मजबूती मिली।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार भी शुरुआत में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिका में श्रम दिवस का अवकाश होने से कारोबार बंद रहेगा। अधिकांश अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
 
शुक्रवार को जारी एक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में विनिर्माण गतिविधियों ने अगस्त महीने में रफ्तार पकड़ी। इसके अलावा अगस्त में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह भी बेहतर अनुपालन और कर अपवंचना में कमी के कारण 11 प्रतिशत बढ़कर 1.59 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया।
 
वाहनों की बिक्री के आंकड़े भी खासे उत्साहजनक रहे हैं। त्योहारी मांग और एसयूवी की लगातार मजबूत बिक्री के कारण अगस्त में अब तक की रिकॉर्ड मासिक बिक्री हुई है। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत चढ़कर 88.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजार में फिर से निवेश शुरू कर दिया है।
 
शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 487.94 करोड़ रुपए मूल्य की शुद्ध खरीदारी की। शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के तकनीकी शोध विश्लेषक जतिन गेडिया ने कहा, हमें लगता है कि निफ्टी अपने खोए स्तर को फिर से हासिल करने की राह पर है और अगले कुछ सत्रों तक तेजी जारी रह सकती है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

जरांगे ने फिर भरी हुंकार, 25 जनवरी से शुरू करेंगे अनिश्चितकालीन अनशन

एक देश-एक चुनाव पर आगे बढ़ी मोदी सरकार, लोकसभा में बिल पेश, जानें क्या हैं भाजपा का एजेंडा?

लोकसभा में पेश हुआ वन नेशन, वन इलेक्शन बिल, JPC करेंगी मंथन

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

CM धामी ने बताया, नई सौर ऊर्जा नीति के तहत क्या है उत्तराखंड का लक्ष्य?

अगला लेख