सेंसेक्स नए शिखर पर, निफ्टी 10 हजार के पार

Webdunia
बुधवार, 26 जुलाई 2017 (18:04 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली  से बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.56 प्रतिशत यानी 56.10 अंक चढ़कर  पहली बार 10,000 अंक के पार 10,020.65 अंक पर बंद हुआ। 
 
मंगलवार को इसने कारोबार के दौरान पहली बार 10,000 अंक के स्तर को छुआ था,  लेकिन अंतत: 9,964.55 अंक पर बंद हुआ था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स भी  0.48 प्रतिशत यानी 154.19 अंक की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 32,382.46  अंक पर पहुंच गया।
 
निफ्टी 19.10 अंक की तेजी के साथ 9,983.65 अंक पर खुला। शुरुआती चंद मिनटों में ही  9,965.95 अंक के दिवस के न्यूनतम अंक को छूने के बाद इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा।  लगातार चढ़ता हुआ कारोबार की समाप्ति से पहले 10,025.95 अंक के ऐतिहासिक  उच्चतम स्तर को छूता हुआ यह 10,020.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में से 30  कंपनियों के शेयर हरे और 21 के लाल निशान में बंद हुए।
 
सेंसेक्स भी 27.72 अंक की बढ़त के साथ 32,255.99 अंक पर खुला। इसका ग्राफ भी  निफ्टी की तरह ही रहा। आरंभिक क्षणों में ही 32,226.08 अंक के दिवस के निचले स्तर  को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति से पहले 32,413.63 अंक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर  को छूता हुआ यह 32,382.46 अंक पर बंद हुआ जो अब तक का सर्वाधिक बंद स्तर है।
 
सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियां हरे और 8 लाल निशान में रहीं जबकि कोटक महिंद्रा  बैंक के शेयर अपरिवर्तित रहे। टाटा स्टील, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर  2 प्रतिशत से अधिक चढ़े। महिंद्रा एंड महिंद्रा, सिप्ला और हिन्दुस्तान यूनिलिवर में भी  करीब 2 प्रतिशत की तेजी रही। 
 
कमजोर तिमाही परिणामों के कारण एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स ने सबसे ज्यादा  नुकसान उठाया। मंगलवार को जारी परिणाम के अनुसार एक्सिस बैंक का शुद्ध मुनाफा 30  जून को समाप्त तिमाही में घटा है जबकि बैंक पर गैरनिष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) का  दबाव बढ़ा है। इससे बैंक के शेयर करीब 3 फीसदी लुढ़क गए। एशियन पेंट्स का भी  मुनाफा घटने से उसके शेयर करीब डेढ़ प्रतिशत टूटे हैं।
 
बीएसई में कुल 2,861 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,362 के शेयर बढ़त में  और 1,324 के गिरावट में रहें जबकि 175 के शेयरों के भाव उतार-चढ़ाव से होते हुए  अंतत: अपरिवर्तित रहे। मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास कम रहा।  बीएसई का मिडकैप 0.18 प्रतिशत चढ़कर 15,339.76 अंक पर और स्मॉलकैप 0.28  प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,098.64 अंक पर पहुंच गया। (वार्ता)
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Share bazaar News: विशेष कारोबारी सत्र में Sensex और Nifty बढ़त के साथ बंद

गाजीपुर लोकसभा में मुख्तार अंसारी के परिवार के सियासी रसूख की परीक्षा, भाई के साथ भतीजी भी चुनावी मैदान में

कौन है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स? वीडियो जारी कर कहा- सिखा दिया सबक?

Air India Express के विमान को आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली में उतारा

सैलून जाए बिना ऐसे करें अपना हेयरस्टाइल चेंज, जानें ये 5 सिंपल टिप्स

अगला लेख