वैश्विक रुख से सेंसेक्स धड़ाम

Webdunia
शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017 (18:00 IST)
मुंबई। सीरिया के सैन्य हवाईअड्डों पर अमेरिका द्वारा क्रूज मिसाइल से हमला किए जाने की घटना से भू-राजनीतिक स्तर पर मची उथलपुथल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है, जिसका असर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार पर भी पड़ा और यह लगातार दूसरे दिन गिरावट में बंद हुआ। 
        
वैश्विक दबाव के साथ ही स्वास्थ्य, धातु और रियल्टी समेत 17 समूहों में बिकवाली होने से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.74 प्रतिशत यानी 220.73 अंक की गिरावट के साथ 29,706.61 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.69 प्रतिशत यानी 63.65 अंक लुढ़ककर 9,200 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे गोता लगाता हुआ 9,198.30 अंक पर बंद हुआ। हालांकि शेयर बाजार में लगातार दूसरी बार सप्ताहिक तेजी दर्ज की गई है। 
      
सेंसेक्स की शुरुआत आज गिरावट में हुई और यह 76.63 अंक लुढ़ककर 29,850.71 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 29,668.45 अंक के निचले और 29,886.12 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ अंतिम घंटे में भारी गिरावट के कारण गत दिवस की तुलना में 220.73 अंक टूटकर 29,706.61 अंक पर बंद हुआ।
     
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह ही रहा। यह 38.25 अंक की गिरावट के साथ 9,223.70 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 9,188.10 अंक के निचले तथा 9,250.50 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 63.65 अंक की गिरावट के साथ 9,198.30 अंक पर बंद हुआ। 
      
शेयर बाजार में आज बिकवाली का दौर रहा। बीएसई में शामिल स्वास्थ्य, धातु, और रियल्टी समेत 17 समूह गिरावट में रहे। सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियां लाल निशान में बंद हुईं। निफ्टी में भी 51 में से 37 कंपनियों में बिकवाली का जोर रहा। 
      
बड़ी कंपनियों की तुलना में मंझोली और छोटी कंपनियों में कम बिकवाली देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.30 प्रतिशत यानी 43.38 अंक लुढ़ककर 14,233.16 अंक पर रहा, जबकि स्मॉलकैप 0.47 प्रतिशत यानी 69.55 अंक की गिरावट के साथ 14,681.42 अंक पर बंद हुआ। 
        
बीएसई में कुल 3,042 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,640 लाल निशान में और 1,277 हरे निशान में बंद हुई। शेष 125 कंपनियों के शेयर यथावत रहे। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

कौन बनेगा लोकसभा अध्यक्ष, ओम बिरला या के. सुरेश, चुनाव आज, विपक्ष ने बनाई रणनीति

उद्योग जगत का वित्तमंत्री से कर बोझ कम करने व पूंजीगत व्यय बढ़ाने का आग्रह

कृषि संगठनों ने रखी बजट में शोध एवं विकास पर अधिक खर्च व सब्सिडी सुधारों की मांग

चमड़ा व जूता-चप्पल निर्यातकों की बजट में पीएलआई योजना लाने की मांग

NEET और NET परीक्षा सुधारों पर केंद्र की समिति अभिभावकों व छात्रों के साथ करेगी बातचीत

अगला लेख
More