बिकवाली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार

Webdunia
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (17:06 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प जैसी दिग्गज कंपनियों सहित पूरे ऑटो समूह, इंडस्ट्रियल्स और बेसिक मटेरियल्स समूह में हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 12.31 अंक की मामूली गिरावट के साथ 28,339.31 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.75 अंक नीचे 8,792.30 अंक पर बंद हुआ।
         
शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली का दबाव रहा, लेकिन दूरसंचार तथा टेक समूह में हुई लिवाली ने इसे ज्यादा टूटने से बचा लिया। बेसिक मटेरियल्स समूह, इंडस्ट्रियल्स समूह, ऑटो समूह तथा पीएसयू में गिरावट रही। बीएसई के मात्र छह समूहों में तेजी रही।  
                
सेंसेक्स 34.50 अंक की बढ़त लेकर 28,386.12 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 28,393.42 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 28,263.45 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.04 फीसदी लुढ़ककर 28,339.31 अंक पर बंद हुआ।
       
सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी 14.85 अंक की बढ़त में खुला। कारोबार के दौरान यह 8,820.45 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 8,772.50 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.14 फीसदी फिसलकर 8800 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 8,792.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में 30 कंपनियों में गिरावट रही, जबकि शेष 21 में तेजी रही।
 
बीएसई में मझोली तथा छोटी कंपनियों में बिकवाली का बोलबाला रहा। बीएसई का मिडकैप 0.56 प्रतिशत यानी 75.36 अंक लुढ़ककर 13,342.59 अंक पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 0.63 प्रतिशत यानी 84.82 अंक टूटकर 13,438.83 अंक पर आ गया।
 
बीएसई में कुल 2,995 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,776 कंपनियों में बिकवाली और 1,050 में लिवाली हुई। शेष 169 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में अपरिवर्तित रहे। 
 
चीन के शंघाई कंपोजिट के अलावा अधिकतर एशियाई बाजार गिरावट में रहे। चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.05 फीसदी की तेजी रही। जापान का निक्की 1.13 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.20 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.03 प्रतिशत लुढ़क गया। ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.13 प्रतिशत की बढ़त में खुला।
        
बीएसई के 20 में से मात्र छह समूहों में तेजी रही। टाटा मोटर्स के आज जारी परिणाम में उसका मुनाफा घटने की खबर का असर भी शेयर बाजार पर देखा गया। टाटा मोटर्स के शेयरों में मंगलवार को सर्वाधिक गिरावट रही।  
          
सबसे ज्यादा 1.85 प्रतिशत की बढ़त दूरसंचार समूह में रही। इसके साथ ही टेक समूह में 0.32 फीसदी, यूटिलिटीज में 0.19 फीसदी, ऊर्जा में 0.16 प्रतिशत, सूचना प्रौद्योगिकी में 0.09 फीसदी और बैंक में 0.08 प्रतिशत की तेजी रही।
 
इनके अलावा इंडस्ट्रियल्स 1.13, बेसिक मटेरियल्स 1.11, ऑटो 1.09, धातु 0.93, रिएल्टी 0.72, पीएसयू 0.63, सीडी 0.50,स्वास्थ्य  समूह 0.48, बिजली 0.42, सीडीजीएस 0.30, कैपिटल गुड्स 0.29, तेल एवं गैस 0.29 और वित्त समूह 0.03 फीसदी लुढ़क गए।       
         
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में मात्र 10 हरे निशान में रहीं। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे अधिक 3.03 फीसदी का उछाल रहा। गेल के शेयर 3.02, रिलांयस  के 1.94 फीसदी, ओएनजीसी  के 1.80 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक के 1.14 फीसदी, इंफोसिस के 0.39 फीसदी,  महिंद्रा एंड महिंद्रा के 0.37 फीसदी, एचडीएफसी के 0.29 फीसदी, आईटीसी के 0.11 फीसदी और एचडीएफसी बैंक के 0.01 फीसदी चढ़ गए।
           
गिरावट में रहने वाली 20 कंपनियों में सबसे अधिक नुकसान टाटा मोटर्स को हुआ जिसके शेयर 3.68 फीसदी गिर गए। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 2.02 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलिवर के 1.70 फीसदी, मारुति के 1.37 फीसदी, बजाज ऑटो के 1.34 फीसदी, पावर ग्रिड के 1.21 फीसदी, एनटीपीसी के 0.875 फीसदी, ल्यूपिन के 0.84 फीसदी, सिप्ला के 0.78 फीसदी, अदानी मोटर्स के 0.74 फीसदी, सन फार्मा के 1.73 फीसदी, डॉ. रेड्डीज के 0.72 फीसदी, एक्सिस बैंक के 0.67 फीसदी, एशियन पेंट्स के 0.41 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक के 0.33 फीसदी, कोल इंडिया के 0.30 फीसदी, टीसीएस के 0.30 फीसदी, एल एंड टी के 0.25 फीसदी, टाटा स्टील के 0.05 फीसदी और विप्रो के 0.01 फीसदी लुढ़क गए। (वार्ता)
Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख