लिवाली से चौथे दिन चढ़ा शेयर बाजार

Webdunia
मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (17:42 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर बैंकिंग तथा टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों की कंपनियों में लिवाली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरता हुआ पांच महीने के नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। 
       
बाजार में लगातार चौथे कारोबारी दिवस तेजी रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.35 प्रतिशत यानी 100.01 अंक की बढ़त के साथ 28,761.59 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.32 फीसदी यानी 28.65 अंक चढ़कर 8,907.85 अंक पर बंद हुआ।
      
सेंसेक्स 55.12 अंक की बढ़त के साथ 28,716.70 अंक पर खुला, लेकिन बड़ी कंपनियों में बिकवाल के दबाव में एक घंटे के भीतर ही लाल निशान में चला गया। करीब चार घंटे तक यह गिरावट में रहा। इस दौरान एक समय यह 28,597.33 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया था।
 
हालांकि इसके बाद एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों में हुई लिवाली के सहारे कारोबार की समाप्ति से पहले 28,801 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ यह 28,761.59 अंक पर बंद हुआ। यह 22 सितंबर 2016 के बाद का इसका उच्चतम बंद स्तर है। 
        
कोटक महिंद्रा के साथ विलय की खबरों को खारिज करने के बाद एक्सिस बैंक में पांच प्रतिशत की तेजी रही। जियो इंफोकॉम की सभी सेवाएं नि:शुल्क देने का ऑफर समाप्त करने की घोषणा के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.36 प्रतिशत चढ़े। 
       
निफ्टी भी 11.55 अंक ऊपर 8,890.75 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 8,860.95 अंक के दिवस के निचले तथा 8,920.80 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह 28.65 अंक चढ़कर पिछले साल 8 सितंबर के बाद पहली बार 8,900 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 8,907.85 अंक पर बंद हुआ।
       
बड़ी कंपनियों में लिवाली के समय सुबह जब सेंसेक्स लाल निशान में गया था उस समय भी मझौली तथा छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर था। कारोबार की समाप्ति पर बीएसई का मिडकैप 0.52 प्रतिशत चढ़कर 13,585.33 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.46 प्रतिशत चढ़कर 13,651.91 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3,007 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,551 के शेयर बढ़त में तथा 1,269 के गिरावट में बंद हुए, जबकि 187 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, संभल में कुएं में पूजा पर रोक

क्यों नॉनवेज मानी जाती है ये दाल, जानिए पौराणिक कथा और वैज्ञानिक तथ्य

कुंभ में योगी आदित्यनाथ को याद आया बचपन, आकाशवाणी पर सुनते थे रामचरितमानस

UN का अनुमान, भारत की अर्थव्यवस्था 2025 में 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी

ये है भारत का सबसे लम्बे नाम वाला रेलवे स्टेशन, नाम पढ़ने से पहले छूट जाती है ट्रेन, आप भी बोल कर देखिए

अगला लेख