लिवाली से चौथे दिन चढ़ा शेयर बाजार

Webdunia
मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (17:42 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर बैंकिंग तथा टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों की कंपनियों में लिवाली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरता हुआ पांच महीने के नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। 
       
बाजार में लगातार चौथे कारोबारी दिवस तेजी रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.35 प्रतिशत यानी 100.01 अंक की बढ़त के साथ 28,761.59 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.32 फीसदी यानी 28.65 अंक चढ़कर 8,907.85 अंक पर बंद हुआ।
      
सेंसेक्स 55.12 अंक की बढ़त के साथ 28,716.70 अंक पर खुला, लेकिन बड़ी कंपनियों में बिकवाल के दबाव में एक घंटे के भीतर ही लाल निशान में चला गया। करीब चार घंटे तक यह गिरावट में रहा। इस दौरान एक समय यह 28,597.33 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया था।
 
हालांकि इसके बाद एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों में हुई लिवाली के सहारे कारोबार की समाप्ति से पहले 28,801 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ यह 28,761.59 अंक पर बंद हुआ। यह 22 सितंबर 2016 के बाद का इसका उच्चतम बंद स्तर है। 
        
कोटक महिंद्रा के साथ विलय की खबरों को खारिज करने के बाद एक्सिस बैंक में पांच प्रतिशत की तेजी रही। जियो इंफोकॉम की सभी सेवाएं नि:शुल्क देने का ऑफर समाप्त करने की घोषणा के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.36 प्रतिशत चढ़े। 
       
निफ्टी भी 11.55 अंक ऊपर 8,890.75 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 8,860.95 अंक के दिवस के निचले तथा 8,920.80 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह 28.65 अंक चढ़कर पिछले साल 8 सितंबर के बाद पहली बार 8,900 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 8,907.85 अंक पर बंद हुआ।
       
बड़ी कंपनियों में लिवाली के समय सुबह जब सेंसेक्स लाल निशान में गया था उस समय भी मझौली तथा छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर था। कारोबार की समाप्ति पर बीएसई का मिडकैप 0.52 प्रतिशत चढ़कर 13,585.33 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.46 प्रतिशत चढ़कर 13,651.91 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3,007 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,551 के शेयर बढ़त में तथा 1,269 के गिरावट में बंद हुए, जबकि 187 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

Ujjain : युवती का अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में 7 लोग हिरासत में, गांव में तनाव

FIR के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची लोक गायिका नेहा राठौर, भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट का है आरोप

Mock dril: मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर सहित 5 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी

शहबाज शरीफ पहुंचे ISI मुख्यालय, क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े घटनाक्रमों पर ली जानकारी

Indus Water Treaty : भारत के हक का पानी भारत में रुकेगा, पाकिस्‍तान से तनाव के बीच बोले PM मोदी

अगला लेख