गिरावट से उबरा शेयर बाजार

Webdunia
शुक्रवार, 9 जून 2017 (18:09 IST)
मुंबई। इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो जैसी सूचकांक आधारित भारी-भरकम कंपनियों में रही बिकवाली के बावजूद विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों तथा रिएल्टी और ऑटो समूह में हुई लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गिरावट से उबरते हुए शुक्रवार को 48.70 अंक की बढ़त के साथ 31,262.06 अंक पर और नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 21.00 अंक चढ़कर 9,668.25 अंक पर बंद होने में सफल रहा। 
        
इंफोसिस के संस्थापकों द्वारा कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के संबंध में आई मीडिया रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स की शुरुआत आज गिरावट में हुई। सेंसेक्स आज 16.50 अंकों की गिरावट के साथ 31,196.86 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह गोता लगाते हुआ 31,087.28 अंक के दिवस के निचले स्तर तक चला गया।
 
हालांकि सियाम द्वारा गत माह के वाहन बिक्री के आंकड़े जारी करने से ऑटो समूह में आई तेजी से सेंसेक्स को गिरावट में बंद होने से बचा लिया और इसी के दम पर सेंसेक्स 31,289.99 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया। आखिर में रिएल्टी, ऑटो और धातु समूहों की तेजी की बदौलत यह गत दिवस की तुलना में 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,262.06 अंक पर बंद होने में सफल हुआ।  
 
सियाम के आंकडों के मुताबिक, गत माह मई में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में 8.63 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। गत माह कुल 2,51,642 यात्री वाहनों की बिक्री हुई जबकि मई 2016 में यह आंकड़ा 2,31, 640 वाहन रहा था। घरेलू बाजारों में कारों की बिक्री में 4.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो आलोच्य माह में 1,58,996 से बढ़कर 1,66,630 इकाई हो गई।
         
निफ्टी की शुरुआत भी सेंसेक्स की तरह गिरावट में हुई और यह 8.70 अंक लुढ़ककर 9,638.55 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 9,676.25 अंक के उच्चतम स्तर और 9,608.15 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.22 प्रतिशत की तेजी में 9,68.25 अंक पर बंद हुआ। 
         
बीएसई में कुल 2,857 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,391 बढ़त में और 1289 गिरावट में रहे जबकि 177 में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मंझोली कंपनियों में अधिक लिवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.28 प्रतिशत यानी 40.94 अंक चढ़कर 14,875.36 अंक पर और स्मॉलकैप 0.50 प्रतिशत यानी 76.62 अंक के उछाल के साथ 15,549.17 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: एकनाथ शिंदे के स्वास्थ्य में सुधार, आज शाम महायुति की बैठक में होंगे शामिल

तेलंगाना में मुठभेड़, 7 माओवादी ढेर

बदायूं में भी जामा मस्जिद के नीलकंठ महादेव मंदिर का दावा, क्या बोले ओवैसी

चक्रवात फेंगल पुडुचेरी के पास स्थिर, अगले तीन घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना

जानिए कौन हैं काश पटेल, जिन्हें ट्रंप ने बनाया FBI निदेशक

अगला लेख