बिकवाली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार

Webdunia
सोमवार, 12 जून 2017 (17:46 IST)
मुम्बई। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े (आईआईपी) और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई (सीआईपी) के आंकड़े आने से पहले निवेशकों के सतर्कता बरतने से हुई चौतरफा बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 166.36 अंक लुढ़ककर 31,095.70 अंक पर और नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 51.85 अंक टूटकर 9,616.40 अंक पर बंद हुआ।
      
पिछले कारोबारी सत्र में बंद होने वाले सेंसेक्स की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 36.63 अंकों की गिरावट के साथ 31,225.43 अंक पर खुला और यही इसका आज का उच्चतम स्तर भी रहा तथा पूरे सत्र इससे उबर नहीं सका। चौतरफा बिकवाली के दबाव में यह कारोबार के दौरान 31,044.28 अंक के दिवस के निचले स्तर तक चला गया और आखिर में गत दिवस की तुलना में 0.53 फीसदी लुढ़ककर 31,095.70 अंक पर बंद हुआ। 
         
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह ही रहा और यह 21.55 अंक लुढ़ककर 9,638.55 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 9,647.05 अंक के उच्चतम स्तर और 9,598.50 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.54 प्रतिशत की गिरावट में 9,616.40 अंक पर बंद हुआ।
         
बीएसई में कुल 2,875 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,025 बढ़त में और 1660 गिरावट में रहीं, जबकि 190 में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी जमकर बिकवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत यानी 79.27 अंक लुढ़ककर 14,796.09 अंक पर और स्मॉलकैप 0.61 प्रतिशत यानी 95.11 अंक की गिरावट के साथ 15,454.06 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख