ब्याज दरों में बढ़ोतरी से शेयर बाजार लुढ़का

Webdunia
गुरुवार, 15 जून 2017 (17:05 IST)
मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी से यूरोपीय  तथा अन्य एशियाई शेयर बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजार भी गुरुवार को धड़ाम हो गए। 
 
बीएसई का सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत यानी 80.18 अंक लुढ़ककर 26 मई के बाद के निचले स्तर 31,075.73 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.42 प्रतिशत यानी 40.10 अंक उतरकर 25 मई के बाद के निचले स्तर 9,578.05 अंक पर आ गया।
 
बीएसई के समूहों में रियलिटी में सबसे ज्यादा 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही जबकि  तेल एवं गैस और पीएसयू समूहों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई। सेंसेक्स को जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज और विप्रो के साथ दवा क्षेत्र की कंपनियों ने संभाला, वहीं टीसीएस, एलएंडटी, ओनजीसी और एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों ने इस पर दबाव  बनाया।
 
सेंसेक्स की शुरुआत 66.98 अंक की बढ़त के साथ 31,222.89 अंक पर हुई और वैश्विक  दबाव के कारण खुलते ही यह लाल निशान में चला गया। शुरुआती कारोबार में इसने  संभलने की कोशिश की और कुछ देर के लिए हरे निशान में भी रहा, लेकिन पहले घंटे का  कारोबार समाप्त होते-होते इस पर दबाव बढ़ गया जिससे यह पूरे दिन नहीं उबर सका।
 
कारोबार के दौरान 31,229.44 अंक के दिवस के उच्चतम और 31,026.48 अंक के निचले  स्तर को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स गत दिवस की तुलना में 80.18  अंक लुढ़ककर 31,075.73 अंक पर बंद हुआ।
 
सूचकांक में शामिल 30 में से 22 कंपनियां गिरावट में रहीं। टीसीएस के शेयर लगभग ढाई  प्रतिशत लुढ़के। एलएंटी में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट रही। ओएनजीसी, महिंद्रा एंड  महिंद्रा, कोल इंडिया और गेल में भी 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही।
 
निफ्टी पर सेंसेक्स की तुलना में ज्यादा दबाव रहा। यह 0.25 प्रतिशत की गिरावट में  9,617.90 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में 9,621.40 अंक के दिवस के उच्चतम और  अंतिम घंटे में 9,560.80 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले  40.10 अंक गिरकर 9,578.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 कंपनियों में से 38 के  शेयर गिरावट में, 12 बढ़त में और एक अपरिवर्तित रहे।
 
बड़ी कंपनियों के विपरीत छोटी कंपनियों में निवेशकों ने लिवाली की जबकि मझौली  कंपनियों में बिकवाली कम रही। बीएसई का स्मॉलकैप 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ  15,645.89 अंक पर और मिडकैप 0.12 प्रतिशत फिसलकर 14,781.77 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,818 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,374 के शेयर हरे निशान में और 1,272 के लाल निशान में रहे जबकि 172 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

एक मंदिर, एक श्मशान... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्‍यों किया यह आह्वान?

सास-दामाद के बाद अब समधन और समधी की Love Story वायरल

Nishikant Dubey पर एक्शन की मांग, अवमानना की कार्रवाई के लिए अटॉर्नी जनरल को चिट्ठी, Supreme Court को लेकर दिया था बयान

कौन हैं दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के दामाद, क्या करते हैं काम और कैसे हुई हर्षिता से मुलाकात

सभी देखें

नवीनतम

Rupee Dollar Price: रुपए की कीमत 33 पैसे बढ़ी, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.05 रुपए हुआ

मंदसौर-नीमच जिले में एक भी खेत नहीं रहेगा सिंचाई से वंचित : CM मोहन यादव

महाराष्ट्र में क्यों बढ़ रहा Three Language Policy का विरोध, किसने लिखा भागवत को खत?

Share bazaar: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी बढ़त, सेंसेक्स 79,000 स्तर तो निफ्टी 24,000 के पार

Petrol Diesel Prices : सप्ताह के प्रथम दिन घटे पेट्रोल डीजल के दाम, जानें ताजा कीमतें

अगला लेख