जीएसटी से पहले बढ़त में बंद हुआ बाजार

Webdunia
शुक्रवार, 30 जून 2017 (18:37 IST)
मुंबई। बैंकिंग, आईटी और दवा कंपनियों के साथ रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान बनाने वाली दिग्गज कंपनी आईटीसी में हुई लिवाली के दम पर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगभग पूरे दिन के गिरावट से उबरते हुए बढ़त में बंद हुए। 
       
बीएसई का सेंसेक्स 0.21 प्रतिशत यानी 64.09 अंक चढ़कर 30,921.61 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.18 प्रतिशत यानी 16.80 अंक की तेजी के साथ 9,520.90 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा चार प्रतिशत की तेजी आईटीसी में देखी गई। सन फार्मा के शेयर भी करीब तीन प्रतिशत चढ़े। हीरो मोटोकॉर्प और आईसीआईसीआई बैंक में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई।
       
एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के दबाव में सेंसेक्स 32.55 अंक फिसलकर 30,824.97 अंक पर खुला। खुलने के कुछ देर बाद ही यह 30,680.66 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। इसके बाद बाजार ने संभलने की कोशिश की, लेकिन हरे निशान में यह अंतिम घंटे में ही आ पाया, जब यूरोपीय बाजारों ने अच्छी शुरुआत की। 
 
कारोबार की समाप्ति से पहले 30,965.45 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 64.09 अंक ऊपर 30,921.61 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 16 लाल निशान में और 14 हरे निशान में रहीं। निफ्टी का ग्राफ भी लगभग सेंसेक्स जैसा ही रहा। यह 25.60 अंक टूटकर 9,478.50 अंक पर खुला। 
 
कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 9,448.75 अंक और उच्चतम स्तर 9,535.80 अंक दर्ज किया गया। अंतत: यह गुरुवार की तुलना में 16.80 अंक चढ़कर 9,520.90 अंक पर रहा। निफ्टी की 51 कंपनियों में से 24 गिरावट में और 26 बढ़त में, जबकि एक अपरिवर्तित बंद हुई। 
     
बीएसई में कुल 2,750 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,358 के शेयर बढ़त में और 1,209 के गिरावट में रहे जबकि 183 के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों में ज्यादा तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 0.63 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.66 प्रतिशत की बढ़त में क्रमश: 14,644.48 अंक पर और स्मॉलकैप 15,310.21 अंक पर रहा। (वार्ता)
Show comments

एमवीए को लोकसभा चुनाव में मिली जीत अंत नहीं, शुरुआत है : उद्धव ठाकरे

Melodi : मेलोनी के वायरल वीडियो पर आया PM मोदी का रिएक्शन, अब बनी मेलोडी टीम

Multiple Sim होने पर लगेगा चार्ज, ऐसे दावों पर क्या बोला TRAI

अभिषेक बनर्जी ने साधा BJP पर निशाना, कहा- चुनाव ने अहंकार मिट्टी में मिला दिया

3 साल में 47% भारतीयों से हो चुकी है वित्तीय धोखाधड़ी, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा

मोदी से मुलाकात के बाद नरम पड़े जस्टिन ट्रूडो, खालिस्तानी निज्जर की हत्या से बिगड़े थे भारत-कनाडा के रिश्ते

रायसेन में शराब फैक्टरी में बालश्रम का खुलासा होने पर नाराज CM मोहन यादव, जिला आबकारी अधिकारी सहित 3 आबकारी उपनिरीक्षक सस्पेंड

चलती कार पर बाइक सवारों ने की गोलीबारी, घटना से मची अफरातफरी

उज्जैन में CM ने कान्ह डायवर्शन क्लोज डॉट परियोजना की रखी आधारशिला

MP : मंडला में फ्रिज में मिला गोमांस, 11 आरोपियों के घर किए ध्वस्त, 1 गिरफ्तार, 10 की तलाश

अगला लेख