सेंसेक्स 32500 के पार, निफ्टी का नया रिकॉर्ड

Webdunia
सोमवार, 31 जुलाई 2017 (17:44 IST)
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) तथा अन्य कंपनियों के शेयरों में हुई चौतरफा लिवाली से सोमवार को सेंसेक्स 205.06 अंक उछलकर पहली बार 32,500 अंक के पार 32,514.94 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 62.60 अंक की तेजी के साथ अब तक के रिकॉर्ड स्तर 10,077.10 अंक पर रहा। 
 
एसबीआई ने सोमवार को बहुत ज्यादा राशि वाले खातों को छोड़कर अन्य चालू और बचत खातों के लिए ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की। इससे उसके शेयर 4.46 प्रतिशत चढ़कर 312.55 रुपये पर पहुंच गए। उसने सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया। 
 
सेंसेक्स 102.32 अंक की तेजी के साथ 32,412.20 अंक पर खुला। खुलते ही 32,324.45 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह लगातार तेजी में रहा। समय के साथ इसकी तेजी बढ़ती गई। कारोबार की समाप्ति से पहले 32,546.50 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होते हुए यह गत दिवस की तुलना में 0.63 प्रतिशत यानी 205.06 अंक ऊपर 32,514.94 अंक पर रहा। 
 
सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 10 के लाल निशान में रहे। निफ्टी भी 20.20 अंक की बढ़त में 10,034.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,016.95 अंक के दिवस के निचले और 10,085.90 अंक के उच्च्तम स्तर को छूता हुआ 0.63 प्रतिशत यानी 62.60 अंक चढ़कर 10,077.10 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,076 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,418 के शेयर लाल निशान में और 1,261 के हरे निशान में बंद हुए। छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में अपेक्षाकृत कम तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 0.39 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ क्रमश: 15,389.57 अंक और 16,093.56 अंक पर रहे। (वार्ता)
Show comments

EC से सवाल, 190 सीटों का वोटिंग पर्सेंट आने में इतना समय क्यों लगा?

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

उज्जैन के दंडी आश्रम में आचार्य और सेवादार ने 19 बच्चों से किया यौन कुकर्म, FIR दर्ज

2500 वीडियो क्लिप, 17 साल पुराना ड्राइवर, कर्नाटक के इस कांड को क्‍यों कहा जा रहा भारत का सबसे बड़ा sex scandal?

प्रज्वल रेवन्ना sex scandal को लेकर राहुल ने बोला पीएम मोदी पर तीखा हमला

19 साल बाद संजय निरुपम की घर वापसी, शिंदे की शिवसेना में होंगे शामिल

Lok Sabha Elections 2024 : बनासकांठा में बोले PM मोदी, कांग्रेस लिखकर दे धर्म के आधार पर नहीं देगी आरक्षण

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

UP : राजगुरु, बिस्मिल, भगत सिंह, देश के शहीदों से मुख्तार की तुलना, अफजाल अंसारी का वीडियो वायरल

Supreme Court Updates : सुप्रीम कोर्ट के जज जब सुनाने लगे अपना दर्द - संडे-मंडे तो छोड़िए त्योहारों पर भी चैन नहीं

अगला लेख