Biodata Maker

सेंसेक्स में मामूली गिरावट

Webdunia
गुरुवार, 21 सितम्बर 2017 (17:08 IST)
मुंबई। आईटीसी और रिलांयस जैसे दिग्गज कंपनियों के साथ बैंकिंग कंपनियों में गिरावट तथा दवा कंपनियों में जबरदस्त तेजी के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन मामूली गिरावट रही। 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 30.47 अंक फिसलकर 32,370.04 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.25 अंक की गिरावट के साथ 10,121.90 अंक पर आ गया। डॉ. रेड्डीज लैब के हैदराबाद स्थित टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर नंबर एक की अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासक द्वारा जांच में कोई खामी नहीं पाए जाने की रिपोर्ट आने के बाद उसके शेयर आज लगभग साढ़े सात प्रतिशत की बढ़त में रहे। 
 
यह सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही। दवा कंपनियों के प्रति बने सकारात्मक माहौल के बीच सेंसेक्स में शामिल चारों दवा कंपनियां शीर्ष चार में रहीं। सिप्ला ने करीब चार प्रतिशत, ल्युपिन ने तीन प्रतिशत और सनफार्मा ने ढाई प्रतिशत का मुनाफा कमाया। रियलिटी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और बैंकिंग सेक्टर की कंपनियों पर दबाव रहा। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर करीब दो प्रतिशत फिसल गए। 
 
वैश्विक स्तर से मिला मिश्रित रुख के बीच सेंसेक्स 5.91 अंक की तेजी के साथ 32,406.42 अंक पर खुला। आरंभिक घंटे में इसमें काफी उतार-चढ़ाव रहा और इसने 32,462.61 अंक के दिवस के उच्चतम और 32,164.42 अंक के निचले स्तर को छुआ। 
 
दवा कंपनियों में हुई लिवाली ने बाजार को संभालने की कोशिश की और आखिरी घंटे में कुछ देर के लिए यह हरे निशान में भी आया, लेकिन, अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.09 प्रतिशत यानी 30.47 अंक की गिरावट के साथ 32,370.04 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी 1.55 अंक फिसलकर 10,139.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 10,158.90 अंक और निचला स्तर 10,058.60 अंक रहा। एक बार लाल निशान में जाने के बाद यह कभी हरे निशान में नहीं आ पाया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 0.19 प्रतिशत यानी 19.25 अंक टूटकर 10,121.90 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,714 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,564 के शेयर बढ़त में और एक हजार के गिरावट में रहे। वहीं 150 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली ज्यादा रही। बीएसई का मिडकैप 0.34 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.51 प्रतिशत लुढ़क गया। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

तीसरा विश्व युद्ध कराने को आमादा हैं ट्रंप, इन देशों को दी धमकी

साइबर ठगों के खिलाफ योगी सरकार ने बनाया स्पेशल प्लान, डिजिटल अरेस्ट की जागरूकता के लिए लघुफिल्म

सोमनाथ मंदिर के आयोजन में राजेंद्र प्रसाद को जाने से रोकना चाहते थे नेहरू, PM मोदी ने ब्लॉग में क्या लिखा

भागीरथपुरा त्रासदी एक तंत्र निर्मित आपदा, वेबदुनिया से बोले जलपुरुष राजेंद्र सिंह, भूजल दूषित होने से बढ़ी चुनौतियां

योगी सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती में आयु सीमा पर 3 साल की छूट

सभी देखें

नवीनतम

Indore Contaminated Water Case : दूषित पानी से मौतों पर मचा हाहाकार, जीतू पटवारी बोले- कैलाश विजयवर्गीय का हो इस्तीफा और महापौर पर चले मुकदमा

हिंसा प्रभावित सूडान में बिगड़ती स्थिति, वेनेज़ुएला में विशाल मानवीय आवश्यकताएं

Operation Sindoor : फूट-फूटकर रोया पाकिस्तान का आतंकी मसूद अजहर, मारे गए परिवार के 10 लोग

Delhi High Court का बड़ा बयान, छोटे बच्चे को गुप्तांग छूने के लिए मजबूर करना गंभीर यौन हमला

Share Bazaar में लगातार दूसरे दिन गिरावट, Sensex 376 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा

अगला लेख