थोक महंगाई बढ़ने से चढ़ा शेयर बाजार

Webdunia
सोमवार, 16 मई 2016 (17:33 IST)
मुंबई। बैंकिंग समूह की भारी बिकवाली के दबाव में दोपहर तक गिरावट में रहा घरेलू शेयर बाजार अप्रैल में थोक महंगाई बढ़ने के आंकड़े आने से अंतत: आधी फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.64 फीसदी यानी 163.66 अंक की बढ़ोतरी के साथ 25653.23 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.59 प्रतिशत अर्थात् 45.85 अंक चढ़कर 7860.75 अंक पर रहा। सेंसेक्स की 17 कंपनियों के शेयरों में बढ़त, जबकि शेष 13 में गिरावट रही।
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में थोक महंगाई की दर शून्य से 0.34 प्रतिशत ऊपर रही। नवंबर 2014 से लगातार ऋणात्मक रहे थोक महंगाई के शून्य से ऊपर पहुंचने से अर्थव्यवस्था में अवस्फीति की स्थिति समाप्त होने तथा मांग के गति पकड़ने के संकेत मिलते हैं।

इससे उत्साहित निवेशकों की लिवाली की बदौलत बीएसई के रियल्टी और एफएमसीजी समूह में 1.58 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई। हालांकि बैंकों के एनपीए में भारी बढ़ोतरी से निराश निवेशकों की बिकवाली के दबाव में दोपहर तक बाजार में गिरावट रही थी।
 
एशियाई बाजारों की तेजी से भी सेंसेक्स और निफ्टी को समर्थन मिला। जापान का निक्की 0.33, हांगकांग का हैंगसैंग 0.84, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.05 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.84 फीसदी चढ़ गया। वहीं ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.33 फीसदी टूटा।
 
छोटी और मझौली कंपनियों की तेजी से भी बाजार को बल मिला। बीएसई का मिडकैप 0.30 फीसदी चढ़कर 11189.07 अंक और स्मॉलकैप 0.09 फीसदी बढ़कर 11123.58 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2739 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1308 में लिवाली और 1258 में बिकवाली हुई, जबकि 173 में कोई बदलाव नहीं हुआ। 
 
शुरुआती कारोबार में 39.23 अंक की बढ़त लेकर 25528.80 अंक पर खुला सेंसेक्स शीघ्र ही बिकवाली के दबाव में आ गया और लगातार गिरता हुआ बीच सत्र बाद 25351.62 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। लिवाली होने से धीरे-धीरे चढ़ता हुआ अंतिम कारोबारी घंटे में यह 25688.46 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 25489.57 अंक के मुकाबले 163.66 अंक चढ़कर 25653.23 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी भी 16.3 अंक बढ़कर 7831.20 अंक पर खुला। बिकवाली के दबाव में बीच सत्र बाद 7772.15 अंक के निचले स्तर पर आ गया। लिवाली के बल पर आखिरी कारोबारी घंटे में इसने 7873.90 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ। अंत में गत दिवस के 7814.90 अंक की तुलना में 45.85 अंक ऊपर 7860.75 अंक पर रहा।
 
फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रेड्डीज लैब ने सर्वाधिक 3.16 फीसदी मुनाफा कमाया। इसके अलावा बजाज ऑटो, विप्रो, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, ल्युपिन, टाटा स्टील, टीसीएस, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के शेयरों में भी 0.17 से 3.13 फीसदी तक की तेजी रही।
 
देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक एसबीआई ने सबसे अधिक 4.22 फीसदी का नुकसान उठाया। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एल एंड टी, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, गेल, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, भेल, आईसीआईसीआई बैंक, अदानी पोर्ट्स और सिप्ला के शेयर 0.19 से 1.47 फीसदी तक गिरे। (वार्ता) 
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

स्वाति मालीवाल का आरोप, सिर्फ 50 सेकंड का वीडियो रिलीज किया, CCTV फुटेज भी गायब

Lok Sabha Elections 2024 : रायबरेली में भाजपा ही करेगी राहुल गांधी की जीत आसान

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

अगला लेख