बिकवाली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार

Webdunia
शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (17:27 IST)
मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच दवा कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव से शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 73.42 अंक लुढ़ककर 32,309.88 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.05 अंक फिसलकर 10,014.50 अंक पर बंद हुआ।
         
कल सपाट बंद हुआ सेंसेक्स 1.94 अंक की गिरावट में 32,381.36 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान इसने 32,104.66 अंक के निचले स्तर तक का गोता लगाया और अंतत: गत दिवस के मुकाबले 0.23 प्रतिशत फिसलकर 32,309.88 अंक पर बंद हुआ।
        
बीएसई में कुल 2,811 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। चौतरफा बिकवाली के दबाव में इनमें 1,388 के शेयर लाल निशान में रहे। अन्य 1235 कंपनियों में तेजी का रुख रहा जबकि 168 के शेयर उतार-चढ़ाव से होते हुए अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।
       
दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मंझोली कंपनियों में लिवाली देखी गई।  बीएसई का मिडकैप 0.48 प्रतिशत यानी 73.90 अंक चढ़कर 15,329.56 अंक पर और स्मॉलकैप 0.35 प्रतिशत यानी 55.75 अंक की तेजी में 16,071.22 अंक पर रहा।
     
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स जैसा ही रहा। यह 24 अंक की गिरावट में 10,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 9996.66 अंक खुला। कारोबार के दौरान यह डॉ रेड्डीज, ल्यूपिन, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक तथा इंफ्राटेल जैसी कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में 9944.50 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गया लेकिन बाद के घंटों में इसमें सुधार हुआ और 10,026.05 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.06 प्रतिशत फिसलकर 10,014.50 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

पठानकोट में दिखे 2 हथियारबंद संदिग्ध, सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर

संसद में शपथ लेने के दौरान ऐसा क्‍या हुआ कि राहुल गांधी की हो रही है तारीफ

ओम बिरला से बोले अखिलेश, सत्तापक्ष पर भी हो स्पीकर का अंकुश

विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज, राहुल ने इस तरह दी स्पीकर बिरला को बधाई

ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभा स्पीकर, पीएम मोदी ने दी बधाई

अगला लेख