लगातार दूसरे दिन लुढ़का शेयर बाजार

Webdunia
मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (17:47 IST)
मुंबई। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा कई सूचीबद्ध कंपनियों के सीमित कारोबार करने के आदेश के कारण जमकर हुई बिकवाली तथा विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों से घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट में बंद हुए। 
  
दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 259.48 अंक लुढ़ककर 32,014.19 अंक पर और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 78.85 अंक गिरकर 10,000 के आंकड़े के नीचे 9,978.55 अंक पर बंद हुआ। 
       
दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझोली कंपनियों में अधिक बिकवाली का दबाव देखा गया।  बीएसई का मिडकैप 1.20 प्रतिशत अर्थात 187.12 अंक गिरकर 15,413.15 अंक पर और स्मॉलकैप 1.30 प्रतिशत यानी 209.12 अंक लुढ़ककर 15,900.09 अंक पर रहा।
      
बीएसई का सेंसेक्स 67.38 अंकों की बढ़त के साथ 32,341.05 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर 32,354.77 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसी दौरान इसमें बिकवाली शुरू हो गई और यह 32,000 के आंकड़े के नीचे 31,915.20 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का। इसके बाद फिर से इसमें कुछ सुधार आया और यह गत दिवस की तुलना में 0.80 प्रतिशत यानी 259.48 अंक गिरकर 32,014.19 अंक पर बंद हुआ। 
  
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह ही रहा। यह गत दिवस की तुलना में 10.95 अंक की तेजी में 10,068.35 अंक पर खुला। यह 10,083.80 अंक के दिवस के उच्चतम और 9,947 अंक के निचले स्तर से होता हुआ अंतत: गत दिवस की तुलना में 78.85 अंक यानी 0.78 प्रतिशत लुढ़ककर 9,978.55 अंक पर बंद हुआ। 
 
बीएसई में कुल मिलाकर 2707 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1984 गिरावट में और 600 तेजी में रहे, जबकि 123 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर चेतावनी के निशान से नीचे आया, बाढ़ के खतरों पर नजर

बिहार SIR : चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, 1 माह में जुड़वा सकेंगे वोटर लिस्ट में नाम

NSDL का आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा, 4000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य

Canara Bank के तिमाही परिणाम घोषित, पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़ा

अगला लेख