उबरा बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी में लौटी बहार

Webdunia
गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (16:48 IST)
मुम्बई। एशियाई बाजारों में तेजी के बीच दिग्गज कंपनियों के आए बेहतरीन तिमाही परिणामों के समाचारों से घरेलू शेयर बाजार पिछले सात दिन की गिरावट से उबरने में गुरुवार को कामयाब हुए। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट और रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव न किए जाने से भी निवेश धारणा को मजबूती मिली है।


घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 0.97 फीसदी यानी 330.45 अंक की बढ़त बनाता हुआ 34,413.16 अंक पर और निफ्टी 0.96 प्रतिशत यानी 100.15 अंक की बढ़त में 10,576.85 अंक पर बंद हुआ।

कारोबारियों के मुताबिक, निवेशकों को महंगाई बढ़ने की आशंका के कारण रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर बढ़ाए जाने की चिंता थी लेकिन मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जिससे निवेशकों का मनोबल बढ़ा है। इसी बीच इंफोसिस और सिप्ला जैसी दिग्गज कंपनियों के बेहतरीन तिमाही परिणामों ने भी बाजार को मजबूती दी है।

अमेरिकी भंडार में बढ़ोतरी के दबाव में वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत भी घट गई है। कच्चा तेल करीब ढाई फीसदी लुढ़का है। निवेशकों की लिवाली के दम पर सेंसेक्स की शुरुआत 125.41 अंक की बढ़त के साथ 34,208.11 अंक से हुई। कारोबार के दौरान 34,634.35 अंक के उच्चतम और 34,108.76 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.97 फीसदी की बढ़त बनाता हुआ 34,413.16 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियों के शेयरों की कीमत में उछाल देखा गया। निफ्टी भी 41.80 अंक की तेजी में 10,518.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,637.80 अंक के उच्चतम और 10,479.55 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.96 फीसदी की बढ़त बनाता हुआ 10,576.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 41 कंपनियां हरे निशान में रहीं।

दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 1.82 प्रतिशत यानी 298.33 अंक की तेजी में 16,649.07 अंक पर और स्मॉल कैप 2.25 प्रतिशत यानी 399.56 अंक की तेजी में 17,731.63 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में आज कुल 2,930 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2,172 बढ़त में, 642 गिरावट में और 116 के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

ISRO ने उपग्रहों के लिए स्टेशनरी प्लाज्मा थ्रस्टर का 1 हजार घंटे का जीवनकाल परीक्षण सफलतापूर्वक किया पूरा

24 घंटे, 15 झटके, 10 हजार मौतों की आशंका, ये है 200 साल में आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप से तबाही की पूरी कहानी

LIVE: म्यांमार में फिर भूकंप का झटका, 24 घंटे में 15वीं बार हिली धरती

खरगे ने साधा शुल्कों को लेकर सरकार पर निशाना, कहा कि बैंकों को 'कलेक्शन एजेंट' बना दिया

बिहार बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 82.11 फीसदी बच्चे पास, 123 ने किया टॉप

अगला लेख