लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट

Bse
Webdunia
मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018 (17:02 IST)
मुंबई। लगभग पूरे दिन हरे निशान में रहने के बाद आखिरी घंटे में हुई बिकवाली से मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 71.07 अंक लुढ़ककर 33,703.59 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18 अंक फिसलकर 10,360.40 अंक पर बंद हुआ।


कमजोर वैश्विक रुख और डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने का असर भी शेयर बाजार पर देखा गया। इसके अलावा अमेरिका में 10 साल के बांड पर ब्याज के बढ़कर 2.90 प्रतिशत होने और कच्चे तेल के 62 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंचने से भी जोखिमभरे निवेश में निवेशकों का रुझान कम रहा, जिससे घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट में रहे।

घोटाले के खुलासे के बाद पीएनबी के शेयरों में पहली बार 0.13 फीसदी की तेजी देखी गई, जबकि इस मामले में कथित रूप से संलिप्त गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के शेयरों में कीमत 9.91 फीसदी टूट गई। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 210.35 अंक की बढ़त के साथ 33,913.94 अंक पर खुला।

कारोबार के पहले पहर इसमें तेजी रही और यह 33,960.95 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया। वित्त, बैंकिंग और रिएल्टी जैसे समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में अंतिम घंटे में लुढ़ककर 33,657.89 अंक के निचले स्तर तक चला गया। अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.21 प्रतिशत गिरावट में  33,703.59 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 13 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही।

निफ्टी की शुरुआत भी 12.60 अंक की तेजी के साथ 10,391.00 अंक पर हुई। कारोबार के दौरान 10,429.35 अंक के उच्चतम और 10,347.65 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.17 फीसदी लुढ़ककर 10,360.40 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी की 22 कंपनियों में गिरावट और 27 में तेजी रही जबकि एक कंपनी के शेयरों की कीमतें अपरिवर्तित रहीं। बीएसई में कुल 2,900 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,485 में गिरावट, 1,257 में तेजी और 158 के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई के 20 समूहों में से 10 के सूचकांक में गिरावट रही। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझोली कंपनियों में भी बिकवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.06 फीसदी लुढ़ककर 16,419.51 अंक पर और स्मॉलकैप 0.15 फीसदी गिरकर 17,831.04 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कुपवाड़ा में आतंकी का घर उड़ाया, पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार ने कश्मीर में क्या-क्या कार्रवाइयां कीं?

पहलगाम हमले को लेकर क्या बोले स्वदेश लौट रहे पाकिस्तानी

पहले पाकिस्तान की बेटी थी, अब भारत की बहू, सीमा हैदर को सताया सचिन से अलग होने का डर, PM मोदी से की यह अपील

पहलगाम आतंकी हमले से दहशत में निवेशक, शेयर बाजार को सता रही है भारत पाक युद्ध की चिंता

केरल में होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में 48 घंटों में 6 आतंकियों के घर ध्वस्त, 60 से अधिक स्थानों पर छापे, सैकड़ों लोग हिरासत में, पहलगाम हमले के बाद सरकार का बड़ा एक्शन

Pehalgam Terrorist Attack : झेलम का वेग झेल नहीं पाया पाकिस्तान, भारत के एक और दांव के आगे हुआ पस्त

पहलगाम हमले के बाद CM मोहन यादव ने की हाईलेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिए विशेष निगरानी के निर्देश

राजा का धर्म है प्रजा की रक्षा करना, अत्याचारियों को मारना, RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

Pahalgam Attack : एल्विश यादव की दोस्त हैं पहलगाम अटैक में शहीद विनय नरवाल की पत्नी, व्लॉग में किया खुलासा, 30 बार किया फोन

अगला लेख