लगातार दूसरे दिन लुढ़का शेयर बाजार

Webdunia
मंगलवार, 3 मई 2016 (18:39 IST)
मुंबई। शुरुआती बढ़त के बाद विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के दबाव में घरेलू शेयर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहे।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 207.27 अंक लुढ़ककर 12 मार्च के बाद के निचले स्तर 25229.70 अंक पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 58.90 अंक गिरकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 7747 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 169.65 अंक और निफ्टी 43.90 अंक लुढ़का था।
 
सेंसेक्स ने कारोबार की शुरुआत सोमवार के बंद भाव के मुकाबले करीब 63 अंक मजबूत होकर 25500.14 अंक पर की। पहले आधे घंटे के दौरान ही यह दिवस के उच्चतम स्तर 25705.96 अंक पर पहुंच गया, लेकिन एशियाई बाजारों की शुरुआती तेजी खोने तथा यूरोपीय बाजारों में बड़ी गिरावट के कारण दोपहर बाद घरेलू बाजारों में भी बिकवाली शुरू हो गई। 
 
सेंसेक्स 25203.32 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ अंतत: गत दिवस के मुकाबले 207.27 अंक कमजोर रहकर 25229.70 अंक पर बंद हुआ।
 
एनएसई का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में हरे निशान में 7824.80 अंक पर खुला तथा 7890.25 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तथा 7735.15 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ सोमवार के मुकाबले 58.90 अंक कमजोर रहकर 7747 अंक पर बंद हुआ।
 
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 3.11 प्रतिशत तथा हांगकांग का हैंगसेंग 1.85 प्रतिशत गिर गया। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट में 1.87 प्रतिशत तथा दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.42 प्रतिशत की तेजी रही। यूरोपीय बाजारों में सभी लाल निशान में खुले। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.82 फीसदी लुढ़क गया।
 
बीएसई की छोटी एवं मझौली कंपनियों में भी बिकवाली रही। मिडकैप 0.85 प्रतिशत गिरकर 11063.83 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.28 फीसदी लुढ़ककर 11024.41 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई में कुल 2789 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1164 में तेजी रही और 1476 में गिरावट देखी गई, जबकि 149 के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

अखिलेश यादव के करीबी मेरठ के एसपी MLA रफीक अंसारी गिरफ्तार

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

Pune Porsche Accident : पुणे पुलिस का दावा, चिकित्सक के निर्देश पर नाबालिग के रक्त के नमूनों को बदला

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

आतंकवादियों और पत्थरबाजों के परिवार वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी', अमित शाह की सख्त चेतावनी

अगला लेख