MS Dhoni और SBI के शेयरों में तेजी के बीच क्या है कनेक्शन?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (12:07 IST)
Dhoni and SBI share : स्टार भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अक्टूबर 2023 में भारतीय स्टेट बैंक का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया था। एसबीआई का मानना था कि धोनी मुश्किल परिस्थितियों में भी संयंम से काम लेते हैं। साथ ही स्पष्ट सोच और दबाव में त्वरित निर्णय लेने की उनकी क्षमता उन्हें एसबीआई के साथ जुड़ने के लिए आदर्श बनाती है।
 
जिस दिन धोनी के एसबीआई से जुड़ने की खबर आई, उस दिन देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के एक शेयर की कीमत 561 रुपए थी। इसके बाद बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई। 6 माह में यह बढ़कर 800 रुपए के पार पहुंच गया। 
 
विशेषज्ञों के अनुसार, एसबीआई के ब्रांड एंबसेडर बनने के बाद लोगों का भरोसा एसबीआई पर पहले से ज्यादा मजबूत हुआ। बताया जा रहा है कि मार्च तिमाही के लिए एसबीआई के लोन में 14% और जमा में 11% की बढ़ोतरी हुई।
 
इधर अप्रैल की शुरुआत में ही फिच रेटिंग्स ने कहा था कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बिजनेस प्रोफाइल स्कोर भारतीय बैंकों में सबसे ऊंचा है।
 
शेयर बाजार विशेषज्ञ सागर अग्रवाल ने कहा कि एसबीआई तरक्की कर रहा है इस वजह से भी यह निवेशकों पसंद बना हुआ है। एसबीआई निफ्टी 50 का शेयर है। पूरा बाजार सकारात्मक होने और एसबीआई के बेहतर रिजल्ट की वजह से इसके शेयर सकारात्मक है।
 
उन्होंने कहा कि एसबीआई द्वारा धोनी को मार्केटिंग और प्रमोशनल कैंपेन के लिए यूज कर रहा है। इस वजह से भी कुछ लोगों दिलचस्पी एसबीआई में बढ़ी है। बैंक के ओवरऑल बिजनेस पर इसका सकारात्मक असर हुआ है।
 
दूसरी ओर रिजर्व बैंक की तरफ से कोटक महिंद्रा बैंक पर ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिये नए ग्राहक बनाने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगाने के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट आई।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाने वाले ओवरसीज Congress के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का इस्तीफा

क्या केजरीवाल को मिलेगी जमानत? SC 10 मई को पारित करेगा आदेश

ये लड़की बीच सड़क पर सुअर को देने लगी CPR, लोग आंखें फाड़कर देखने लगे

वक्त बदल रहा है, दोस्त दोस्त ना रहा, PM मोदी के लिए मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों दिया ऐसा बयान

वाराणसी में पप्पू चायवाले हो सकते हैं मोदी के प्रस्तावक, पप्पू की अड़ी पर 3 बार पी थी PM ने चाय

Lok Sabha Elections 2024 : गाजीपुर में सियासी सरगर्मी तेज, अफजाल अंसारी की छोटी बेटी नूरिया भी प्रचार में उतरी

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

Ghaziabad : पैसे के खातिर कलयुगी बेटे ने मां और भाई को मौत के घाट उतारा

दोस्‍त के साथ मिलकर किया गैंग रेप, फिर हथेली और उंगलियां काटी, वजह जानकर रूह कांप जाएगी

अगला लेख