Share Market Today: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में रही तेजी, Sensex 282 और Nifty 87 अंक चढ़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (11:06 IST)
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) में तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 282.35 अंक चढ़कर 76,802.73 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 86.7 अंक की बढ़त के साथ 23,292.05 अंक पर रहा।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से पॉवर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और ऐक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही। टाटा मोटर्स, सन फार्मा, जोमैटो और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में आई तेजी, Sensex 248 और Nifty 366 अंक चढ़ा
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.14 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
 
एफआईआई (FII) गुरुवार को बिकवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,462.52 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 
रुपया शुरुआती कारोबार में 18 पैसे की बढ़त के साथ 86.26 प्रति डॉलर पर : सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार और अमेरिकी मुद्रा सूचकांक में नरमी के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 18 पैसे की बढ़त के साथ 86.26 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।ALSO READ: शेयर बाजार में गिरावट के साथ नए साल की शुरुआत
 
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और सकारात्मक घरेलू बाजारों ने स्थानीय मुद्रा को समर्थन दिया जबकि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी ने स्थानीय मुद्रा पर दबाव डाला। उन्होंने बताया कि आगामी केंद्रीय बजट, बाजार की धारणा और रुपए की दिशा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।ALSO READ: शेयर बाजार में तबाही, सेंसेक्स 1048 अंक लुढ़का, निवेशकों के 12.62 लाख करोड़ रुपए डूबे, ये 3 कारण रहे जिम्मेदार
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.31 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 86.26 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त दर्शाता है। स्थानीय मुद्रा शुरुआती सौदों में 86.33 प्रति डॉलर पर भी पहुंच गई थी। रुपया गुरुवार को 9 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.44 पर बंद हुआ। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 107.88 पर रहा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Video : मेज पर आने को मजबूर मोदी सरकार, जगजीत सिंह डल्लेवाल के सत्याग्रह की जीत, 58 दिन बाद कैसी है किसान नेता की तबीयत

Pushpak Express Accident : जलगांव ट्रेन हादसे के खौफनाक मंजर की आपबीती, खड़े हो जाएंगे रोंगटे, नेपाली नागरिक के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

लाडकी योजना को लेकर अजित पवार ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- वितरित धनराशि की किसी से वसूली नहीं की जाएगी

दिल्ली कूड़े के ढेर पर, योगी का केजरीवाल से सवाल, क्या मंत्रिमंडल के साथ लगा सकते हैं यमुना में डुबकी

मानसिक दिव्यांग बालगृह में 8 लोगों का स्‍टाफ, फिर क्‍यों झाडू-पोछा और बाथरूम की सफाई कर रहे बच्‍चे, क्‍यों भागा था गुड्डू?

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: क्रूड तेल के भाव 80 डॉलर से नीचे, तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानें ताजा भाव

कौन है मुकेश जिसकी वजह से बाहुबली अनंतसिंह से भिड़ गई सोनू मोनू गैंग?

Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में घना कोहरा, IMD का अलर्ट

राष्‍ट्रपति ट्रंप को बड़ा झटका, जन्म से नागरिकता खत्म करने संबंधी आदेश पर रोक

LIVE: जन्म आधारित अमेरिकी नागरिकता पर कोर्ट का ट्रंप को झटका

अगला लेख