Share bazaar: बीएसई में शुरुआती कारोबार में रहा उतार चढ़ाव, Sensex 151 और निफ्टी 37 अंक या फिसला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (10:53 IST)
Share bazaar News: एशियाई बाजारों (Asian markets) में कमजोर रुख के बीच शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। विदेशी पूंजी की निकासी ने भी बाजार की धारणाओं को प्रभावित किया। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सकारात्मक रुख के साथ खुला लेकिन जल्द ही निवेशकों की बिकवाली का दबाव देखने को मिला और शुरुआती कारोबार में यह 151.36 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,557.76 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी भी बढ़त के साथ खुलने के बाद शुरुआती सौदों में 37.45 अंक या 0.15 प्रतिशत फिसलकर 24,640.35 अंक पर आ गया।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। इसके विपरीत लार्सन एंड टूब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल्स, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही।ALSO READ: RBI की मौद्रिक नीति से पहले शेयर बाजार में रहा उतार चढ़ाव, सेंसेक्स 75 और निफ्टी 25 अंक फिसला
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 71.41 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर :  अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.41 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,830.31 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 
रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ 84.73 प्रति डॉलर पर : विदेशी पूंजी की निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख के बीच रुपया (rupee) सोमवार को शुरुआती कारोबार में 7 पैसे की गिरावट के साथ 84.73 प्रति डॉलर (US dollar) पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि आयातकों और विदेशी बैंकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से रुपया कमजोर बना हुआ है।ALSO READ: Share Market : शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex 759 अंक की बढ़त के साथ बंद, Nifty में भी तेजी
 
रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.70 पर खुला : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.70 पर खुला। शुरुआती सौदों में 84.73 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 7 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.66 पर बंद हुआ था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.14 पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,830.31 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BJP विधायक टी राजा की ईसाइयों से अपील, लव जिहाद के खिलाफ हिंदुओं के साथ आना चाहिए

केरल कांग्रेस प्रमुख सुधाकरन की चेतावनी, रातोंरात ध्वस्त किए जा सकते हैं माकपा के कार्यालय

सीमाओं की सुरक्षा के लिए भारत बनाएगा एंटी ड्रोन यूनिट, गृहमंत्री शाह ने बताया क्यों लिया ये फैसला

निशिकांत दुबे का बड़ा एलान, लोकसभा में राहुल गांधी से पूछेंगे 10 सवाल

नए साल में महंगी होगी कारें, जानिए क्या है वजह?

सभी देखें

नवीनतम

Share bazaar: बीएसई में शुरुआती कारोबार में रहा उतार चढ़ाव, Sensex 151 और निफ्टी 37 अंक या फिसला

2024 में इन कलाकारों ने दुनिया को कहा अलविदा

रुपया शुरुआती कारोबार में 7 पैसे की गिरावट के साथ 84.73 प्रति डॉलर पर

Bomb Threats School: दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, कई स्कूल हुए बंद, बच्चे घर लौटे

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव जारी, तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं

अगला लेख