Share Market Today: विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के बीच Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में गिरावट

प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (10:42 IST)
Share bazaar News: विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार 284.12 अंक की गिरावट के साथ 77,864.37 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 86.8 अंक फिसलकर 23,602.15 अंक पर रहा।ALSO READ: Share bazaar: विदेशी कोष की निकासी के कारण शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट, रुपया भी 9 पैसे गिरा
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो, जोमैटो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सन फार्मा, पॉवर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई। कोटक महिन्द्रा बैंक, इंफोसिस, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एशियन पेंट्स के शेयर फायदे में रहे।ALSO READ: Share bazaar: Sensex 311 और Nifty 98 अंक चढ़ा, रुपया सर्वकालिक निचले स्तर पर
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 76.07 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,362.18 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 234 और निफ्टी 92 अंक ऊपर चढ़ा
 
रुपया 1 पैसे की गिरावट के साथ 85.92 प्रति डॉलर पर : अमेरिकी मुद्रा के मजबूत रुख और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एक पैसे की गिरावट के साथ 85.92 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। इसके साथ ही रुपए में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही।ALSO READ: रुपया शुरुआती कारोबार में 9 पैसे गिरा, 85.83 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा
 
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी बॉण्ड पर अधिक प्रतिफल के बीच विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से अमेरिकी मुद्रा को बल मिला जबकि घरेलू शेयर बाजारों में मंदी के कारण भी रुपए में और गिरावट आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.94 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर खुला।ALSO READ: रुपया शुरुआती कारोबार में 7 पैसे की गिरावट के साथ 84.73 प्रति डॉलर पर
 
शुरुआती सौदों में डॉलर के मुकाबले 85.92 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 1 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 85.91 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाले डॉलर सूचकांक में हालांकि 0.11 प्रतिशत की गिरावट आई लेकिन वह 108.80 के मजबूत स्तर पर बना रहा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दिल्ली चुनाव में AAP को किस-किस का साथ, कांग्रेस क्यों पड़ी अलग-थलग

बैंक मैनेजरों ने लगाई चालू खातों में सेंध, खरीदा लाखों रुपए का सामान, 3 प्रबंधक समेत 6 गिरफ्तार

चोरी में कुछ नहीं मिला तो मकान की मालकिन को Kiss करके भागा चोर

Delhi में Arvind Kejriwal का सनातन दांव, चुनाव से पहले BJP के सैकड़ों भगवाधारी AAP में शामिल

रामगिरी महाराज की मांग 'वंदे मातरम्' हो भारत का राष्ट्रगान, जितेंद्र आव्हाड़ बोले- जूते से पीटने का समय आ गया

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल के दाम गिरे, पेट्रोल डीजल के खुदरा दाम हुए कम, 4 महानगरों में दाम बरकरार

LIVE: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को एक ओर झटका, शिवसेना यूबीटी भी AAP के साथ

Weather Update: पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड, बारिश और ओले से मचा हाहाकार, IMD का अलर्ट

लॉस एंजिलिस के जंगलों में भीषण आग, 28 हजार घरों को खतरा, 70 हजार लोगों को निकाला

कुंभ मेले के बाद कहां चले जाते हैं नागा साधु? जानिए कैसी होती है नागा साधुओं की रहस्यमयी दुनिया

अगला लेख