Share bazaar: शेयर बाजार में कारोबार रहा सुस्त, Sensex और Nifty स्थिर रुख के साथ बंद

लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मास्युटिकल्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति सुजुकी इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन शामिल हैं।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 11 मार्च 2025 (17:25 IST)
Share bazaar News: सुस्त कारोबार में दोनों मानक सूचकांक (बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी) मंगलवार को स्थिर बंद हुए। खुदरा मुद्रास्फीति और अन्य आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाए रखने को तरजीह दी। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 12.85 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 74,102.32 अंक पर बंद हुआ।
 
कारोबार के दौरान एक समय यह 451.57 अंक तक लुढ़ककर 73,633.60 अंक तक आ गया था। हालांकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.60 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 22,497.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 61.8 अंक चढ़कर 22,522.10 अंक तक चला गया था।ALSO READ: क्यों 25 फीसदी गिर गया इंडसइंड बैंक का शेयर?
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पॉवर ग्रिड, ऐक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज नुकसान में रहे। दूसरी ओर लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मास्युटिकल्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति सुजुकी इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन शामिल हैं।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि व्यापार युद्ध के कारण आर्थिक नरमी की चिंताओं के बीच अमेरिका और अन्य एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली के बावजूद घरेलू बाजार में धीरे-धीरे सुधार के संकेत दिख रहे हैं।ALSO READ: शेयर बाजार में कैसा रहा मार्च का पहला हफ्ता, क्या बाजार में है फ्रेश बाइंग का मौका?
 
नायर ने कहा कि शेयरों के मूल्यांकन में आई नरमी, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, डॉलर सूचकांक में कमी और घरेलू कंपनियों की आय में उछाल की उम्मीदों के कारण बाजार में अपेक्षाकृत कम अस्थिरता देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह जारी होने वाले खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर निवेशकों की नजर है। इससे प्रमुख ब्याज दर में कटौती के बारे में संकेत मिलेगा।
 
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में: एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे, वहीं हांगकांग का हैंगसेंग स्थिर रहा। चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा। अमेरिकी बाजारों में सोमवार को 4 प्रतिशत की गिरावट आई।ALSO READ: विदेशी कोषों की निरंतर निकासी और वैश्विक व्यापार युद्ध के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में रही गिरावट
 
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) की बढ़त और एफआईआई (FII) सोमवार को बिकवाल रहे : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69.77 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 485.41 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 263.51 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 217.41 अंक टूटा था जबकि एनएसई निफ्टी में 92.20 अंक की गिरावट आई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप फिर भारत पर भड़के, टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी, कहा- रूस से तेल खरीदकर कमाता है भारी मुनाफा

आपके शहर में भी हो सकता है! पुलिस ने जारी किया अलर्ट, भूलकर भी न करें ये काम

मैं बनूंगा प्रेमानंद! साधु बनने के लिए घर से भागा 13 साल का लड़का

रशियन लड़कियों को भारी पड़ा यूक्रेन का ड्रोन अटैक का वीडियो बनाना, हमले के बाद विस्फोट को कर रही थीं शूट

देश में लॉन्च हो रहा है नया इन्वेस्टमेंट ऑप्शन SIF! जानें SIP से कैसे है अलग और कौन कर सकता है निवेश

सभी देखें

नवीनतम

15 अगस्त से जुड़ी 15 रोचक बातें, जो शायद ही जानते होंगे आप

कानपुर देहात में बाढ़ से हाल बेहाल, मंत्री बोले आदमी सीधा स्वर्ग जाता है

NDA सांसदों ने किया पीएम मोदी का सम्मान, ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्ताव भी पास

Live: NDA सांसदों ने किया पीएम मोदी का सम्मान

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 40 दिन की पैरोल, 14वीं बार जेल से बाहर

अगला लेख