Paytm ने निराश किया निवेशकों को, शेयरधारकों को हुआ तगड़ा नुकसान

Webdunia
सोमवार, 22 नवंबर 2021 (17:58 IST)
मुंबई। पेटीएम (Paytm) के शेयरों में लिस्टिंग के दिन से ही लगातार गिरावट का दौर जारी है। सोमवार को शुरुआती घंटों में ही कंपनी का शेयर 17 प्रतिशत तक गिर गया। निवेशकों को पेटीएम के शेयर पर काफी नुकसान हो चुका है। 
 
सोमवार को 1560 रुपए के शेयर सीधा 1300 रुपए के नीचे आ गया। अब तक पेटीएम का शेयर 37 फीसदी तक गिर चुका है। हालांकि सोमवार को बाजार बंद होने तक यह 1362 रुपए पर पहुंच गया, लेकिन यह 2160 रुपए के इश्यू प्राइस से 838 रुपए कम है। अर्थात निवेशकों को प्रति शेयर 838 रुपए का नुकसान पहुंचा है। 
 
यूं तो लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को प्रति शेयर 195 रुपए का नुकसान हो गया था, लेकिन गिरावट का यह दौर थमा नहीं और बाजार बंद होने तक पेटीएम का शेयर 27 प्रतिशत गिरकर 1560 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच गया। सोमवार को भी स्थिति सुधरने के बजाय और बिगड़ गई।
 
अन्य कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट : हालांकि सोमवार को अन्य बड़ी कंपनियों के निवेशकों को भी नुकसान पहुंचा। नुकसान उठाने वाली कंपनियों में बजाज फाइनेंस 5.74, बजाज फिनसर्व 4.69, रिलायंस 4.42, एनटीपीसी 3.73, टाइटन 3.49, एसबीआई 3.47, कोटक बैंक 3.09, मारुति 3.06, बजाज ऑटो 3.01, एक्सिस बैंक 2.92, सन फार्मा 2.84, आईटीसी 2.74, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.48, नेस्ले इंडिया 1.88, टाटा स्टील 1.85, एलटी 1.78, एचडीएफसी बैंक 1.53, अल्ट्रासिमको 1.41, डॉ. रेड्डी 1.34, आईसीआईसीआई बैंक 1.34, टेक महिंद्रा 1.26, इंफोसिस 1.25, एचडीएफसी 1.14, एचसीएल टेक 0.92, टीसीएस 0.41, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.34 और इंडसइंड बैंक 0.13 प्रतिशत शामिल रहीं। वहीं, भारती एयरटेल 3.90, एशियन पेंट 1.14 और पावरग्रिड 0.99 प्रतिशत के लाभ में रहीं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट टैक्स फ्री, बोले CM डॉ. मोहन यादव, देखने जाऊंगा फिल्म

LIVE: महाराष्‍ट्र में वोट फॉर नोट पर बवाल, भाजपा नेता विनोद तावड़े के खिलाफ FIR

महाराष्‍ट्र में मतदान से पहले पैसे बांटने पर बवाल, मुश्किल में भाजपा नेता विनोद तावड़े

रील्‍स का बुखार ले रहा जान, डैम में लगाई छलांग और फिर कभी नहीं निकल सका

कितना अहम है मोदी-शाह के लिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024, भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इसी पर निर्भर

अगला लेख