dipawali

Market ki Baat : 5 दिन में 863 अंक गिरा सेंसेक्स, कैसी रही निफ्टी की चाल?

ट्रंप टैरिफ ने बढ़ाई चिंता, बाजार में बिकवाल हावी, कैसा रहेगा अगला हफ्‍ता

नृपेंद्र गुप्ता
शनिवार, 2 अगस्त 2025 (14:51 IST)
Share market review market ki baat: अमेरिकी शुल्क संबंधी चिंताओं और वैश्विक बाजारों में व्यापक बिकवाली की वजह से इस हफ्ते में भी भारतीय शेयर बाजार में नकारात्मक धारणा हावी रही। निवेशकों ने बाजार में जमकर मुनाफा वसूली की। जानिए आने वाले हफ्ते में कैसा रहेगा मार्केट ट्रैंड और क्या करें निवेशक?
 
कैसी रही सेंसेक्स और निफ्टी की चाल : स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स जहां 572 अंक लुढ़क गया, वहीं एनएसई निफ्टी 156 अंक के नुकसान में रहा। मंगलवार को गिरावट को दौर थमा और सेंसेक्स 447 अंक की छलांग के साथ 81,329 अंक पर पहुंचा। निफ्टी भी निफ्टी 140 अंक चढ़कर 24,821 अंक पर बंद हुआ। बुधवार को भी सेंसेक्स 144 अंक चढ़कर 81,482 पर बंद हुआ। इधर निफ्टी भी 34 अंक बढ़ कर 24,855 अंक पर जा पहुंचा।
 
2 दिन की तेजी के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में फिर मुनाफा वसूली हुई। सेंसेक्स 296 अंक गिरकर 81,186 अंक पर और निफ्टी 87 अंक टूटकर 24,768 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को महिने के आखिरी दिन बाजार में एक बार फिर भारी गिरावट हुई। सेंसेक्स 586 अंक गिरकर 80,592 अंक पर बंद हुआ, निफ्टी भी 203 अंक कमजोर होकर 24,565 अंक पर रहा। इस तरह भारतीय शेयर बाजार 3 दिन लाल और 2 दिन हरे निशान में रहे। साप्ताहिक कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 863 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की गिरावट पर रहा जबकि एनएसई निफ्टी भी 271 अंक यानी 1.09 प्रतिशत गिर गया।
 
इन फैक्टर्स ने बदली बाजार की चाल : अमेरिकी सरकार द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के ऐलान के बाद वैश्विक व्यापार में गतिरोध की आशंका बनी हुई है। रूस से कच्चे तेल एवं सैन्य उपकरण खरीदने को लेकर भारत पर जुर्माना लगाने संबंधी ट्रंप की घोषणा का भी नकारात्मक असर हुआ। वैश्विक बाजारों में व्यापक बिकवाली और भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों की मुनाफा वसूली ने भी धारणा को कमजोर किया।

हालांकि बाजार 2 दिन हरे निशान में रहे। कंपनियों के बेहतर नतीजों की वजह से मंगलवार और बुधवार को शेयर बाजार में तेजी दिखाई दी। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी ने भी निवेशकों को इन 2 दिन राहत दी। लोगों ने मौके का फायदा उठाकर इन कं‍पनियों में अच्छा निवेश भी किया।
 
कैसा रहेगा अगला हफ्ता : ट्रंप ने टैरिफ लागू करने की तारीख बढ़ाकर 7 अगस्त कर दी। टैरिफ पर उनका रुख आने वाले हफ्ते में भी सेंसेक्स और निफ्टी की दिशा तय करेगा। अमेरिकी अर्थव्यवस्था उस तेजी से नहीं बढ़ रही, जितना ट्रंप ने वादा किया था। वहां नौकरियों में वृद्धि कम हो रही है, महंगाई बढ़ रही है। पिछले साल की तुलना में वृद्धि दर धीमी हो गई है। कमजोर आर्थिक आंकड़े चिंता पैदा कर रहे हैं। ऐसे में अगले हफ्ते भी निवेशकों को बाजार से ज्यादा उम्मीदें नहीं है।
 
क्या कहते हैं एक्सपर्ट : मार्केट एक्सपर्ट मनीष उपाध्याय ने कहा कि बाजार में नकारात्मक धारणा हावी है। ट्रंप टैरिफ के साथ ही उनकी बयानबाजी भी शेयर बाजार को झटके दे रही है। इस हफ्ते में बाजार की चाल पिछले हफ्ते जैसी ही रहने की संभावना है। बाजार की वैल्यूएशन ज्यादा होने की वजह से भी मुनाफा वसूली हो रही है। उन्होंने कहा कि बाजार जल्द ही इस स्थिति से भी उबर जाएगा। पैनिक होने जैसी कोई बात नहीं है।
 
शेयर बाजार विशेषज्ञ सतीश इंदानी ने बताया कि ट्रंप की बयानबाजी ने बाजार की रूपरेखा ही बदल दी है। उनकी बयानबाजी से बाजार में घबराइट फैल रही है। हालांकि लोगों को अब लगने लगा है कि वे बोलते ज्यादा हैं और करते कम। फिलहाल विदेशी बाजारों से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है और विदेशी निवेशक भी हमारे यहां बिकवाली में लगे हैं।
 
इंदानी का मानना है कि ट्रंप की वजह से बाजार में जितनी गिरावट आनी थी, आ चुकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बाजार में मंगलवार से कुछ सकारात्मक स्थिति बन सकती है। अच्छे वैल्यूएशन वाले शेयरों की खरीदी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में निवेशक अब पहले से ज्यादा परिपक्वता दिखा रहे हैं। पहले तो बयानों से ही अपर लोअर सर्किट लग जाते थे। बाजार में फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है।
अस्वीकरण : यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। यह कोई निवेश सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Diwali पर अयोध्या में बना विश्व रिकॉर्ड, 26 लाख से अधिक दीयों से जगमगाए सरयू के घाट

Indore : किन्‍नर मामले में पुलिस ने तेज की कार्रवाई, 3 मुख्य आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित

प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, बेटी कहना न माने तो उसकी टांगें तोड़ दो...

खुला बांके बिहारी मंदिर का खजाना, योगी सरकार से अखिलेश बोले- मंदिरों के खजाने तो छोड़ दे

ओवैसी की AIMIM ने बिहार में उतारे 25 उम्मीदवार, किसे कहां से मिला टिकट

सभी देखें

नवीनतम

मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला के दरबार में लगाई हाजिरी, आरती उतारकर की परिक्रमा

समाज तोड़क और राष्ट्र तोड़क तत्वों से रहना होगा सावधान : योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने देखी रामलीला, कलाकारों की हौसलाअफजाई भी की

सीएम योगी ने अयोध्या की निषाद बस्ती में मनाई दीपावली, बच्चों को दी मिठाइयां और उपहार

PM मोदी ने गोवा तट पर नौसैनिकों संग मनाई दिवाली, INS Vikrant से जवानों को किया संबोधित

अगला लेख