Share bazaar: शेयर बाजार में उछाल, Sensex 270 और Nifty 61 अंकों की बढ़त के साथ बंद, ये स्टॉक्स चमके

शेयर बाजार लगभग पूरे कारोबार के दौरान सीमित दायरे में रहा। कारोबार समाप्त होने से पहले कुछ शेयरों में लिवाली हुई। निवेशकों को भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में ठोस प्रगति का इंतजार है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 8 जुलाई 2025 (17:55 IST)
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 270 अंक के लाभ में रहा, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 25,500 अंक के ऊपर बंद हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख के साथ बैंक तथा चुनिंदा आईटी शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 270.01 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 83,712.51 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 लाभ में जबकि 12 नुकसान में रहे। 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी (NSE Nifty,) 61.20 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,522.50 अंक पर बंद हुआ।
 
विशेषज्ञों के अनुसार शेयर बाजार लगभग पूरे कारोबार के दौरान सीमित दायरे में रहा। कारोबार समाप्त होने से पहले कुछ शेयरों में लिवाली हुई। निवेशकों को भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में ठोस प्रगति का इंतजार है। इस बीच अमेरिका ने जवाबी शुल्क लगाने की समयसीमा बढ़ाकर 1 अगस्त कर दी है।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में रहा उतार चढ़ाव, Sensex और Nifty में सपाट कारोबार
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि., अदाणी पोर्ट्स, इन्फोसिस और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। हालांकि टाइटन में 6 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। इसके अलावा ट्रेंट, ऐक्सिस बैंक, मारुति और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे।
 
ट्रंप ने कहा, हम भारत के साथ समझौता करने के करीब : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका, भारत के साथ व्यापार समझौता करने के करीब है। ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अब हमने ब्रिटेन के साथ समझौता कर लिया है, हमने चीन के साथ समझौता कर लिया है। हम भारत के साथ समझौता करने के करीब हैं।ALSO READ: Share bazaar: भारत अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बंधी उम्मीद, शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में रही तेजी
 
जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार काफी हद तक सीमित दायरे में रहा। इसका कारण निवेशक भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर ठोस प्रगति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हालांकि संभावित समझौते को लेकर धारणा सतर्क रुख के साथ सकारात्मक बनी हुई है, लेकिन औपचारिक पुष्टि की कमी से ताजा खरीद गतिविधियां सीमित रहीं।
 
उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रमुख व्यापार भागीदारों पर 25 प्रतिशत शुल्क लागू करने की समयसीमा बढ़ाने के अमेरिकी फैसले ने निवेशकों को अधिक रक्षात्मक रुख अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है। छोटी कंपनियों से संबंधित बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.17 प्रतिशत नीचे आया जबकि मझोली कंपनियों से संबंधित मिडकैप 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ लगभग स्थिर रहा।ALSO READ: Share bazaar: रिलायंस और एचडीएफसी बैंक में लिवाली से शेयर बाजार में तेजी, Sensex 91 और Nifty 25 अंक चढ़ा
 
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में बंद हुए। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे थे।
 
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 321 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड (Brent Crude)  0.59 प्रतिशत टूटकर 69.17 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ((FII) ने सोमवार को 321.16 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 1,853.39 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। सोमवार को सेंसेक्स में 9.61 की मामूली तेजी आई थी और निफ्टी स्थिर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

टाटा मोटर्स ने लॉन्‍च किया भारत का सबसे सस्ता 4-व्‍हील मिनी ट्रक Tata Ace Pro, फीचर्स कर देंगे हैरान

LIVE: यूपी की शिक्षा मंत्री की बाल-बाल बची जान, काफिले की गाड़ी से टकराई कार

आतिशी का दिल्ली में पुराने वाहन हटाने के मामले में भाजपा को समर्थन का आश्वासन

Marathi Hindi Controversy: फडणवीस का स्पष्टीकरण, रैली के लिए अनुमति दी गई लेकिन मनसे ने विशेष मार्ग पर दिया जोर

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

अगला लेख