सेंसेक्स 97 अंक टूटा, निफ्टी 9,900 के स्तर से नीचे

Webdunia
बुधवार, 17 जून 2020 (17:52 IST)
मुंबई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 97 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। चीन के साथ सीमा विवाद और कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों का आर्थिक पुनरुद्धार पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंता के बीच बाजार में गिरावट आई।
 
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 600.70 अंक के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में 97.30 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,507.92 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ऊंचे में 33,933.66 अंक तथा नीचे में 33,332.96 अंक तक गया।
 
इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 32.85 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,881.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ऊंचे में यह 10,003.60 और नीचे में 9,833.80 अंक तक गया।
 
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में कोटक बैंक रहा। उसका शेयर 2 प्रतिशत टूटा। इसके अलावा आईटीसी, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी में भी गिरावट दर्ज की गई।
 
दूसरी तरफ मारुति 4 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ। इसके अलावा भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस में भी तेजी रही।
 
कारोबारियों के अनुसार चीन के साथ सीमा विवाद, कोविड-19 के बढ़ते मामले और विदेशी पूंजी निकासी से निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा।
 
लद्दाख में सोमवार की चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गये। पांच दशक में दोनों देशों के बीच यह सबसे बड़ी सैन्य झड़प है। अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के अनुसार झड़प में चीन के 35 सैनिकों के मारे जाने की खबर है।

इसके अलावा निवेशक एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 2,003 लोगों की मौत से भी चिंतित हैं। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,903 पहुंच गई है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 10,974 बढ़कर 3,54,065 पहुंच गई है।
 
दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 81.62 लाख से ऊपर पहुंच गई है जबकि 4.41 लाख लोगों की मौत हुई है।
 
इस बीच शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,478.52 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
 
वैश्विक स्तर पर चीन में शंघाई, हांगकांग और दक्षिण कोरिया में सोल बढ़त के साथ बंद हुए जबकि जापान का टोक्यो नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारो में शुरुआती कारोबार में तेजी रही।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.83 प्रतिशत फिसलकर 40.62 डॉलर प्रति बैरल रहा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की मामूली बढ़ती के साथ 76.16 पर बंद हुआ। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

LAC पर बलों की तैनाती असामान्य, सुरक्षा की अनदेखी नही, चीन के साथ सीमा विवाद पर जयशंकर

राहुल गांधी की डिबेट की चुनौती को BJP ने स्वीकारा, इस नेता का दिया नाम

चुनाव में BJP का समर्थन करेंगे बाहुबली धनंजय सिंह, जौनपुर से BSP ने काट दिया था पत्नी का टिकट

Lok Sabha election 2024 : PM मोदी या राहुल गांधी, दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर, जानिए संपत्ति

PM मोदी के सामने चुनाव लड़ने के लिए देशभर से आ रहे हैं लोग, श्याम रंगीला को नहीं मिला नामांकन

महाराष्ट्र में PM मोदी बोले- बजट का 15% अल्पसंख्यकों पर खर्च करना चाहती थी कांग्रेस

SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की

राहुल-अखिलेश को लेकर CM योगी का दावा, बोले- जीते तो मिलकर लूटेंगे और हारे तो फिर टूटेंगे

शोध में खुलासा, पिछले 30 वर्षों में लू से सर्वाधिक मौतें भारत में हुईं

weather update : राजस्थान में तापमान 44.2 डिग्री पार, हीटवेव का अलर्ट, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां

अगला लेख