Festival Posters

Share Market : सेंसेक्स 434 अंक टूटा, निफ्टी में भी रही गिरावट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (19:34 IST)
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले 6 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 434 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी भी 141.90 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,055.05 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर मिलेजुले रुख के बीच कारोबार समाप्ति से पहले मुनाफावसूली से बाजार नुकसान में रहा।
 
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान मजबूत रहा लेकिन अंत में 434.31 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,623.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 72,450.56 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 141.90 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,055.05 अंक पर बंद हुआ। पचास शेयरों पर आधारित निफ्टी मंगलवार को मजबूत होकर 22,196.95 अंक के अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था।
 
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में 20 नुकसान में रहीं। वहीं निफ्टी के 37 शेयर नुकसान में रहे। सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी सबसे ज्यादा 2.71 प्रतिशत के नुकसान में रही। इसके अलावा पावर ग्रिड, विप्रो, एचसीएल टेक, एलएंडटी और टेक महिंद्रा में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, एसबीआई, जेएसडब्ल्यू स्टील और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार को उच्चस्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है और अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाले मिडकैप, स्मॉलकैप जैसे सूचकांकों का मूल्यांकन उल्लेखनीय रूप से उच्चस्तर पर है। इससे निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं और मुनाफावसूली को तरजीह दे रहे हैं।
 
चीन में नीतिगत दर में कटौती से बाजार में उत्साह रहा : उन्होंने कहा, वैश्विक बाजारों में रुख सतर्क रहा। निवेशकों को फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे की प्रतीक्षा है। वहीं चीन में नीतिगत दर में कटौती से बाजार में उत्साह रहा। बीएसई मिडकैप सूचकांक 1.27 प्रतिशत टूटा जबकि स्मॉलकैप में 0.84 प्रतिशत की गिरावट आई। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.78 डॉलर प्रति बैरल रहा।
 
एशिया के अन्य बाजारों में मिलाजुला रुख रहा जबकि यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में शुरुआती कारोबार में गिरावट थी। अमेरिका बाजार मंगलवार को नुकसान में रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,335.51 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। सेंसेक्स मंगलवार को 349.24 अंक चढ़ा था और निफ्टी 74.70 अंक के लाभ में रहा था।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या फिर बनेगी मोदी सरकार, बहुमत को छू पाएगा NDA, INDIA गठबंधन को मिलेगी कितनी सीटें

Ajit Pawar plane crash : बारामती हादसे का सच बताएगा Black box, दिल्ली से शुरू हुई बड़ी कार्रवाई, जांच में जुटी AAIB

HAL और रूस के बीच 'सुखोई सुपरजेट-100' के लिए समझौता, Civil Aviation में देश को कैसे होगा फायदा

मिडिल ईस्ट में कभी भी छिड़ सकती है जंग! ईरान ने अमेरिका को ललकारा- 'हमारी उंगलियां ट्रिगर पर हैं'

USS Abraham Lincoln की तैनाती से क्यों कांप रहा है मिडिल ईस्ट? ईरान ने उतारा 'शहीद बगेरी' ड्रोन कैरियर

सभी देखें

नवीनतम

साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेंगे कई राज?

Weather Update : बर्फबारी और बारिश से बढ़ी परेशानी, अभी और बढ़ेगी ठंड, जानें देशभर का मौसम

Silver-Gold Price Crash: चांदी 35 हजार और सोना 26 हजार रुपए टूटा, जानें वजह

Budget 2026-27: EPFO की न्यूनतम पेंशन बढ़ेगी? पेंशनर्स को कितना मिल सकता है फायदा

Budget 2026 : क्या सस्ती होंगी EV कारें, ऑटो इंडस्ट्री की उम्मीदों को कैसे पूरा कर पाएंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

अगला लेख