सेंसेक्स 48 अंक टूटा, लगातार दूसरे दिन गिरावट

Webdunia
शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 (20:27 IST)
Share Market Update : घरेलू शेयर बाजार बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 47.77 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,970.04 पर बंद हुआ। ताजा लिवाली को समर्थन देने वाले कारणों के अभाव के बीच आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 47.77 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,970.04 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 66,101.64 के उच्चतम और 65,894.05 के निचले स्तर पर भी गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक- निफ्टी भी 7.30 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,794.70 पर आ गया।
 
पूरे सप्ताह देखा जाए तो सेंसेक्स 175.31 अंक यानी 0.26 प्रतिशत और निफ्टी 62.9 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त लेने में सफल रहा। सेंसेक्स समूह में शामिल कंपनियों में से एचसीएल टेक, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, नेस्ले, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील में गिरावट का रुख रहा।
 
दूसरी तरफ, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, अमेरिका में बाजार बंद होने से वैश्विक बाजारों को कोई संकेत नहीं मिला।

फेडरल रिजर्व के ब्याज दर संबंधी रुख को लेकर असमंजस होने से भी निवेशकों ने दूरी बरती। अधिक शेयरों पर आधारित बीएसई स्मालकैप सूचकांक ने 0.14 प्रतिशत की बढ़त हासिल की जबकि मिडकैप सूचकांक 0.13 प्रतिशत की तेजी पर रहा।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, वैश्विक बाजारों से कोई सकारात्मक संकेत न होने से मानक सूचकांकों में गिरावट रही। अमेरिका में बाजार बंद रहने और भारत में सोमवार को कारोबार बंद होने से शेयरों का लेनदेन भी कम हुआ। गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों के असुरक्षित कर्जों पर रिजर्व बैंक की सख्ती के बावजूद बैंक शेयरों ने जुझारूपन दिखाया है।
 
प्रौद्योगिकी खंड में 0.89 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि आईटी शेयर 0.88 प्रतिशत गिर गए। हालांकि जिंस, वित्तीय सेवा और स्वास्थ्य देखभाल खंडों में तेजी रही। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की बढ़त लेकर बंद हुआ जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
 
यूरोपीय बाजार काफी हद तक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार में गुरुवार को ‘थैंक्सगिविंग’ के अवसर पर अवकाश होने से कारोबार बंद रहा था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत चढ़कर 81.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
 
शेयर बाजारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 255.53 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीद की थी। सेंसेक्स गुरुवार को 5.43 अंक की सुस्ती के साथ 66,017.81 अंक जबकि निफ्टी 9.85 अंक कमजोर होकर 19,802 अंक पर रहा था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में नीति आयोग के शीर्ष निकाय शासी परिषद की बैठक

मोबाइल पर तेज आवाज में बजा रहा था गाना, रोकने पर गुस्से में पत्नी पर फेंका तेजाब

केरल पहुंचा Monsoon, 2009 के बाद भारतीय मुख्य भूमि पर हुआ सबसे जल्दी आगमन

CBI को मिली बड़ी सफलता, अंगद सिंह चंडोक को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया

भारत ने UN में उड़ाईं पाकिस्तान के दुष्प्रचार की धज्जियां, कहा कि सिंधु जल संधि की भावना का किया उल्लंघन

अगला लेख