शेयर बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स 70 हजार के पास, निफ्टी भी उछला

Webdunia
सोमवार, 11 दिसंबर 2023 (18:19 IST)
Share Market Update : बैंक, आईटी तथा धातु शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 102 अंक की बढ़त के साथ 70000 अंक के करीब बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21000 अंक के पास पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 लाभ में, जबकि 11 नुकसान में रहे। एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान 70,057.83 अंक तक गया। बाद में, यह 102.93 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,928.53 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 लाभ में, जबकि 11 नुकसान में रहे। एक में कोई बदलाव नहीं हुआ। पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी भी कारोबार के दौरान 21,026.10 अंक तक पहुंच गया था। अंत में यह 27.70 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 20,997.10 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे ज्यादा 3.04 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा नेस्ले, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील में तेजी रही। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस शामिल हैं।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, बाजार आज 70,000 अंक के ऊपर गया। अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाले सूचकांकों का प्रदर्शन मुख्य सूचकांक से बेहतर रहा। हालांकि उच्चस्तर पर मुनाफावसूली देखने को मिली।
 
इसका कारण यह है कि कारोबारियों को मंगलवार को अमेरिका और भारत में जारी होने होने वाले मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है। इसके अलावा, उनकी नजर आईआईपी (औद्योगिक उत्पादन सूचकांक) पर भी है। निवेशकों की नजर एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की कल होने वाली बैठक भी है। इससे उन्हें भविष्य में नीतिगत दर में कटौती के बारे में संकेत मिलेंगे। साथ ही वे नीतिगत दर यथावत रहने की उम्मीद कर रहे हैं।
 
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बुधवार को नीतिगत फैसले की घोषणा करेगा, जबकि मुद्रास्फीति का आंकड़ा मंगलवार को जारी होगा। अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला बीएसई लार्ज कैप 0.21 प्रतिशत, बीएसई मिडकैप 0.91 प्रतिशत जबकि स्मॉलकैप 0.71 प्रतिशत मजबूत होगा।
 
एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा, आंकड़े जारी होने से पहले कारोबारी बाजार से थोड़ा दूर रहे। इसीलिए निफ्टी में कारोबार सीमित रहा। 21,000 के स्तर पर मजबूत प्रतिरोध है, तेजी बने रहने के लिए 21,000 के ऊपर निफ्टी का जाना जरूरी है। तब तक बाजार एक व्यापक दायरे में खुद को सुदृढ़ करेगा।
 
इस बीच, एशिया के अन्य बाजारों में मिलजुला रुख रहा। हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और जापान का निक्की लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में जर्मनी का डीएएक्स अपरिवर्तित रहा, जबकि फ्रांस का सीएसी-40 लाभ में और लंदन का एफटीएसई नुकसान में रहा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

FIIT JEE Expose: पहले जमा कराई लाखों की फीस अब बंद किए सेंटर, अधर में लटका बच्चों का भविष्य

NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी, छात्रों को खाली स्कूल में दिया गया था प्रश्नपत्र

राष्ट्रपति का अभिभाषण: सरकार दंड की जगह न्याय को प्राथमिकता दे रही, CAA के तहत नागरिकता मिलना प्रारंभ

जे पी नड्डा बने राज्यसभा में सदन के नेता

हाईकोर्ट का बड़ा बयान, रेलगाड़ियों में यात्रियों को जानवरों की तरह यात्रा करते देखना शर्मनाक

सभी देखें

नवीनतम

NEET UG Case : छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग

इंदौर के जाने माने साहित्यकार डॉ. शरद पगारे का निधन

नस्ली टिप्पणी से भड़के ऋषि सुनक, कहा- मुझे गुस्सा आता है

राज्यसभा में उपाध्यक्षों के नए पैनल का हुआ गठन, सभापति जगदीप धनखड़ ने की घोषणा

Small Saving Scheme : छोटी बचत योजनाओं पर सरकार का बड़ा फैसला, ब्याज दरों को लेकर किया यह ऐलान

अगला लेख
More