बाजार की तेजी को लगा ब्रेक, 54 अंक गिरा सेंसेक्स

Webdunia
मंगलवार, 5 नवंबर 2019 (17:49 IST)
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मुनाफावसूली से बीएसई का सेंसेक्स गत दिवस के रिकॉर्ड स्तर से 53.73 अंक यानी 0.13 प्रतिशत लुढ़ककर मंगलवार को 40,248.23 अंक पर बंद हुआ।
 
बाजार में आरंभ में तेजी रही, लेकिन बाद में बिकवाली हावी हो गयी। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की इंफोसिस और पेट्रो रसायन समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बिकवाली से बाजार सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा दबाव बना।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.10 अंक यानी 0.20 प्रतिशत टूटकर 11,917.20 अंक पर आ गया। मझौली और छोटी कंपनियों पर ज्यादा दबाव रहा।
 
बीएसई का मिडकैप 1.13 प्रतिशत लुढ़ककर 14,723.75 अंक पर और स्मॉलकैप 0.80 प्रतिशत गिरकर 13,522.04 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका और चीन के बीच 16 महीने से जारी व्यापार युद्ध पर विराम की उम्मीद में विदेशी बाजारों में तेजी रही।
 
एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 0.49 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.54 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.58 प्रतिशत और जापान का निक्की 1.76 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.14 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.40 प्रतिशत मजबूत हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,656 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,478 के शेयर लाल निशान में और 1,010 के हरे निशान में बंद हुये जबकि 168 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक के शेयर सर्वाधिक 2.40 प्रतिशत टूटे। यस बैंक में सबसे ज्यादा 3.40 प्रतिशत की तेजी देखी गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Sandeshkhali Case : नए वीडियो में दावा, BJP नेता ने सादे कागज पर कराए हस्‍ताक्षर, बलात्कार के झूठे मामले हुए दर्ज

हकीकत से दूर चरण दर चरण बदलते लोकसभा चुनाव के मुद्दे

स्वीटी और बेबी कहना हमेशा यौन टिप्पणियां नहीं होतीं: कलकत्ता उच्च न्यायालय

रविश कुमार ने हिंदू आबादी वाली रिपोर्ट पर उठाए सवाल, कहा गेम यहां हो रहा है

4 जून को I.N.D.I.A सरकार, राहुल बोले- 30 लाख नौकरियों के लिए 15 अगस्त से प्रक्रिया

Haryana Political Crisis : हरियाणा में संकट में सैनी सरकार, कांग्रेस और JJP ने किया राज्यपाल को लिखा पत्र

अमेठी गांधी परिवार की अमानत, मेरी जीत यानी उनकी जीत : किशोरी लाल शर्मा

करणी सेना अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने भाजपा से दिया इस्तीफा

हिमंत विश्व शर्मा बोले, सत्‍ता में आए तो मुफ्त कराएंगे राम मंदिर की तीर्थयात्रा

Air India Express ने 25 कर्मचारियों का टर्मिनेशन वापस लिया, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त

अगला लेख