शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स हुआ मजबूत

Webdunia
बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (11:51 IST)
मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच लिवाली होने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक मजबूत हो गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 142.26 अंक यानी 0.38 प्रतिशत मजबूत होकर 37,432.93 अंक पर पहुंच गया।


रुपए की गिरावट तथा वैश्विक व्यापार युद्ध के तनावों के कारण पिछले दो कारोबारी दिवस में यह करीब 800 अंक टूटा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50.55 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,329.45 अंक पर रहा।

धातु, स्वास्थ्य, तेल एवं गैस, एफएमसीजी, वाहन, पूंजीगत वस्तुएं, रीयल्टी और बैंकिंग समूहों में 1.06 प्रतिशत तक की तेजी रही। रुपया भी शुरुआती कारोबार में 28 पैसे की मजबूती में रहा और रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरकर 72.70 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, सनफार्मा, टाटा स्टील, आईटीसी, टाटा मोटर्स, एल एंड टी, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और कोटक बैंक के शेयर 2.03 प्रतिशत तक चढ़ गए। वहीं पावरग्रिड, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, विप्रो, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 0.96 प्रतिशत तक गिर गए।

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 264.66 करोड़ रुपए की शुद्ध लिवाली की। हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली जारी रही और वे 1,143.73 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे। अधिकांश एशियाई बाजार शुरुआती कारोबार में बढ़त में रहे।

जापान का निक्की 1.52 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.97 प्रतिशत और हांगकांग का हैंग सेंग 1.28 प्रतिशत बढ़त में रहे। अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज मंगलवार को 0.71 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ था। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख