आईटी, ऑटो और दवा कंपनियों में लिवाली से चढ़ा सेंसेक्स

Webdunia
गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (17:50 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच आईटी, ऑटो और दवा क्षेत्र की कंपनियों के साथ एचडएफसी तथा एचडीएफसी बैंक के शेयरों में हुई लिवाली से गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 0.29 प्रतिशत यानी 85.82 अंक चढ़कर 29,422.39 अंक पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लगातार पांच दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहा और 0.36 प्रतिशत यानी 32.09 अंक की गिरावट के साथ 9,136.40 अंक पर पहुंच गया। बाजार में शुरू से ही निवेश धारणा मजबूत रही। सेंसेक्स 22.02 अंक की बढ़त में 29,358.59 अंक पर खुला। 
 
सुबह के कारोबार में ही 29,341.68 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद दोपहर तक यह 29,453.06 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। पूरे दिन हरे निशान में रहता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 85.82 अंक ऊपर 29,422.39 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियां हरे निशान में रहीं। सबसे ज्यादा 2.02 प्रतिशत की तेजी गेल में देखी गई जबकि सबसे ज्यादा 2.90 प्रतिशत की गिरावट आईसीआईसीआई बैंक में रही। बीएसई के समूहों में रियलिटी का सूचकांक सबसे ज्यादा 2.14 प्रतिशत चढ़ा।
 
निफ्टी 4.60 अंक की तेजी में 9,108.10 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 9,102.65 अंक तथा ऊंचा स्तर 9,143.90 अंक रहा। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 32.90 अंक ऊपर 9,136.40 अंक पर रहा।
 
बीएसई में 3,035 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,829 के शेयर हरे निशान में तथा 1,040 के लाल निशान में रहे जबकि 166 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। मझौली और छोटी कंपनियों में ज्यादा तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 0.66 प्रतिशत और स्मॉलकैप 1.14 प्रतिशत की बढ़त में क्रमश: 14,485.49 अंक और 15,128.08 अंक पर पहुंच गया। (वार्ता)
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

जमशेदपुर में PM मोदी बोले, कांग्रेस को विकास का क, ख, ग भी नहीं मालूम

यूपी में 14 सीटों पर सोमवार को वोटिंग, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

दिल्ली में AAP का प्रदर्शन, स्वाति मालीवाल को क्यों याद आए मनीष सिसोदिया?

JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किल बढ़ी, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे विमान के इंजन में आग, इमरजेंसी लैंडिंग

अगला लेख