मामूली तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Webdunia
गुरुवार, 14 मार्च 2019 (19:53 IST)
मुम्बई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच रिएल्टी समूह में रही तेजी के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 2.72 अंक की बढ़त के साथ 37754.89 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.55 अंक की तेजी के साथ 11,343.25 अंक पर बंद हुआ।
 
शेयर बाजार में गुरुवार को दिनभर उठापटक जारी रही। एक तरफ बाजार पर एचसीएल टेक और हीरो मोटोकॉर्प जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली का दबाव रहा तो दूसरी तरफ एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और सनफार्मा में रही तेजी के दम पर बाजार लाल निशान में जाने से बच गया।
 
रियल्टी और स्वास्थ्य समूहों में भी निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया, लेकिन आईटी और वाहन कंपनियों में बिकवाली हावी रही।
 
सेंसेक्स बढ़त के साथ 37,840.64 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 37,907.78 अंक के दिवस के उच्चतम और 37,693.69 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.01 प्रतिशत की तेजी में 37,754.89 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां हरे निशान में और 12 लाल निशान में रहीं।
 
निफ्टी भी तेजी के साथ 11,382.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,383.45 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,313.75 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.01 प्रतिशत की तेजी में 11,343.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की दो कंपनियों के शेयरों के दाम अपरिवर्तित बंद हुए जबकि 27 में तेजी और 21 में गिरावट रही।
 
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी कंपनियों में भी हल्की लिवाली हुई, लेकिन मंझोली कंपनियों में बिकवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.26 प्रतिशत यानी 36.62 अंक की गिरावट में 15,088.31 अंक पर और स्मॉलकैप 0.09 प्रतिशत यानी 13.11 अंक की तेजी में 14,887.80 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,861 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,480 में गिरावट और 1,236 में तेजी रही जबकि 145 कंपनियों के शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Marathi Hindi Controversy : व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, शिवसेना मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

अगला लेख