सेंसेक्स नई ऊंचाई पर, निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

Webdunia
गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (18:00 IST)
मुंबई। बैंकिंग, ऑटो और आईटी कंपनियों के साथ आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार नया रिकॉर्ड बनाकर बंद हुआ।
 
 
बीएसई का सेंसेक्स 0.51 प्रतिशत यानी 178.47 अंक चढ़कर 35,260.29 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान बीच सत्र में एक समय यह 35,507.36 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर भी पहुंचने में कामयाब रहा, लेकिन टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अदानी पोर्ट्स जैसी बड़ी कंपनियों में बिकवाली के कारण यह उस स्तर पर टिक नहीं सका।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,887.50 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद 0.26 प्रतिशत यानी 28.45 अंक की बढ़त में 10,817 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कुल मिलाकर शेयर बाजार में धारणा नकारात्मक रही, लेकिन दिग्गज कंपनियों में लिवाली से दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त में रहे। आईटीसी के शेयर ढाई फीसदी से अधिक चढ़े। अच्छे तिमाही परिणाम के बावजूद अदानी पोर्ट्स ने सर्वाधिक करीब साढ़े चार प्रतिशत का नुकसान उठाया। टाटा स्टील और कोल इंडिया के शेयर भी लगभग तीन फीसदी टूट गए।
 
नकारात्मक धारणा के कारण मझौली और छोटी कंपनियों में जमकर बिकवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 1.69 प्रतिशत टूटकर 17,629.45 अंक पर और स्मॉलकैप 2.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,285.84 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 3,084 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 2,262 के शेयर टूटकर और 696 के बढ़त में बंद हुए, जबकि शेष 126 के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
सेंसेक्स 284.63 अंक चढ़कर 35,366.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान लगातार चढ़ता हुआ एक समय यह 35,507.36 अंक के दिवस के उच्चतम और 35,166.44 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद अंतत: गत दिवस की तुलना में 178.47 अंक ऊपर 35,260.29 अंक पर रहा।
 
निफ्टी 84.85 अंक की बढ़त में 10,873.40 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 10,887.50 अंक और निचला स्तर 10,782.40 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह 28.45 अंक की तेजी के साथ 10,817 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 31 कंपनियां लाल निशान में और शेष 19 हरे निशान में रहीं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अलीगढ़ में बड़े अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का पर्दाफाश, 97 हिंदू महिलाएं लापता

LIVE: संसद का मानसून सत्र आज से होगा शुरू, जबरदस्त हंगामे के आसार

Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ा बारिश का इंतजार, यूपी में थमा बारिश का सिलसिला, जानें अन्य राज्यों का मौसम

कर्नाटक के हिरे बेनकल की रहस्यमयी पहाड़ी: अलौकिक शक्तियों वाले बौनों का अनसुलझा इतिहास

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

अगला लेख