शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 170 से ज्यादा अंक उछला

Webdunia
बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (16:57 IST)
मुंबई। बैंकिंग, आईटी तथा टेक क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को रौनक रही और सेंसेक्स 174.84 अंक यानी 0.43 प्रतिशत चढ़कर 40,850.29 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.10 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त में 12,037.30 अंक पर पहुंच गया। 
 
बाजार की तेजी में बैंकिंग का सबसे बड़ा योगदान रहा। येस बैंक के शेयर करीब छह फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के चार प्रतिशत चढ़े। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स ने सर्वाधिक सात प्रतिशत से अधिक का मुनाफा कमाया। एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही।
 
बीएसई के समूहों में धातु, बैंकिंग, आईटी और टेक में अच्छी मजबूती रही। पूँजीगत वस्तुओं और ऊर्जा समूहों का सूचकांक एक फीसदी से अधिक टूटा। मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.52 प्रतिशत चढ़कर 14,903.31 अंक पर और स्मॉलकैप 0.33 प्रतिशत की बढ़त में 13,452.79 अंक पर पहुंच गया। 
 
सेंसेक्स 69.44 अंक लुढ़ककर 40,606.01 अंक पर खुला। इसके बाद इसमें उतार-चढ़ाव का क्रम जारी रहा। एशियाई बाजारों में रही गिरावट से दोपहर बाद यह 40,475.83 अंक तक उतर गया। हालांकि यूरोपीय बाजारों में शुरुआती तेजी से एक बार यह दुबारा हरे निशान में लौटा और कारोबार की समाप्ति से पहले 40,886.87 अंक को छूने के बाद गत दिवस की तुलना में 174.84 अंक ऊपर 40,850.29 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,673 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,241 के शेयर हरे और 1,222 के लाल निशान में रहे जबकि 210 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।
 
निफ्टी 24.25 अंक लुढ़ककर 11,969.95 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,935.30 अंक के दिवस के निचले और 12,054.70 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 43.10 अंक यानी 0.36 प्रतिशत चढ़कर 12,037.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 34 कंपनियों के शेयर बढ़त में और शेष 16 के गिरावट में बंद हुए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नाई के पोते, मछुआरे के नाती US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3 शादियां कीं, जानिए कितना बड़ा है परिवार

महाकाल मंदिर में फिर फिल्‍मी गाने पर रील बनाई युवती ने, भक्‍तों को आया गुस्‍सा

शामली में मारा गया एक लाख का इनामी अरशद 14 साल की जेल काटकर पिछले साल ही हुआ था रिहा

क्या पटपड़गंज में चल पाएगा AAP उम्मीदवार का फ्री कोचिंग का दांव

इंदौर में कचरे की अवैध खरीद फरोख्त करना पड़ा महंगा, कबाड़ी पर लगा 1 लाख का जुर्माना

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: कई राज्यों में कोहरे का कहर, 8 राज्यों में वर्षा की संभावना, IMD का अलर्ट

सैफ अली खान मामले में खुले कई राज, पुलिस को जहांगीर के कमरे से मिली आरोपी की टोपी

डोनाल्ड ट्रंप के लिए तैयार हो रहा है बेचैन यूरोप

तुर्किये के स्की रिसॉर्ट में भीषण आग, 76 लोगों की मौत

LIVE: सैफ अली खान के घर से मिली आरोपी शरीफुल की टोपी, DNA जांच के लिए भेजा

अगला लेख