गिरावट में रहा शेयर बाजार

Webdunia
गुरुवार, 3 मई 2018 (18:50 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर छोटी एवं मझौली कंपनियों में हुई भारी मुनाफावसूली के दबाव में गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 73.25 अंक गिरकर 35103.14 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 38.40 अंक उतरकर 10679.65 अंक पर रहा।


बीएसई में दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 1.16 प्रतिशत गिरकर 16619.36 अंक पर और स्मॉलकैप 0.84 फीसदी लुढ़ककर 18035.96 अंक पर रहा। पिछले सत्र में सेंसेक्स में तेजी रही थी, जबकि निफ्टी लुढ़ककर बंद हुआ था। बीएसई के अधिकांश समूहों में बिकवाली हुई।

धातु 0.80 प्रतिशत, बैंकिंग 0.22 प्रतिशत और यूटिलिटी 0.04 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूह गिरावट में रहे, जिसमें रियलटी 1.79 प्रतिशत, आईटी 1.62 प्रतिशत, सीजी 1.60 प्रतिशत, टेक 1.39 प्रतिशत, इंडस्ट्रीयल 1.30 प्रतिशत और एफएमसीजी 114 प्रतिशत भी शामिल है। बीएसई में कुल 2799 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1848 गिरावट में रहे और 817 बढ़त बनाने में सफल रहे। इस दौरान 134 कंपनियां उतार-चढ़ाव के बीच पिछले सत्र पर टिकने में सफल रहे।

बीएसई का सेंसेक्स बढ़त के साथ 35257.31 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। बिकवाली के दबाव में यह 35020.08 अंक तक उतरा और अंत में यह पिछले दिवस के 35176.42 अंक की तुलना में 0.21 प्रतिशत अर्थात 73.25 अंक की गिरावट लेकर 35103.14 अंक पर रहा।

एनएसई का निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 10720.15 अंक पर खुला और इसका भी लगभग यही उच्चतम स्तर रहा। बिकवाली के कारण यह 19647.45 अंक के निचले स्तर तक उतरा और अंत में यह पिछले दिवस के 10718.05 अंक की तुलना में 0.36 प्रतिशत अर्थात 38.40 अंक गिरकर 10679.65 अंक पर रहा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

'अफवाहों पर न दें ध्यान', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सामने आया ममता के भतीजे का बयान, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

J&K में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्‍लंघन, किश्तवाड़ में जैश कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर

Karani Sena : राणा सांगा पर विवादित बयान से गुस्साई करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली, लहराईं तलवारें, बैरिकेडिंग को तोड़ा, जानिए अब कैसी है स्थिति

आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ता उग्र, अखिलेश यादव का बयान- यह सेना वेना सब नकली है

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान

अगला लेख