Share Bazaar में 5वें दिन भी तेजी, Sensex 809 अंक उछला, Nifty 24700 के पार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 (16:48 IST)
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजार में तेजी लगातार पांचवें दिन बृहस्पतिवार को भी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 809 अंक से अधिक चढ़ गया। वहीं एनएसई निफ्टी बढ़कर 24700 के पार पहुंच गया। अमेरिकी बाजार में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी प्रवाह के बीच आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे। अमेरिका में मजबूत आर्थिक वृद्धि और मुद्रास्फीति में कमी से इस तेजी को समर्थन मिला। 
 
बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स लगातार पांचवें दिन बढ़त में रहा और यह 809.53 अंक यानी एक प्रतिशत उछलकर 81,765.86 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,361.41 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 240.95 अंक यानी 0.98 प्रतिशत चढ़कर 24,708.40 अंक पर बंद हुआ।
ALSO READ: Share Market : शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex 759 अंक की बढ़त के साथ बंद, Nifty में भी तेजी
सेंसेक्स के तीस शेयरों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं एनटीपीसी और एशियन पेंट्स में गिरावट रही। अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त में रहे थे, जिसका बाजार पर सकारात्मक असर रहा।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, अमेरिकी शेयर बाजार सूचकांक डाऊ जोंस 45,000 के ऊपर निकल गया। यह अमेरिकी बाजार में मजबूती को बताता है। अमेरिका में मजबूत आर्थिक वृद्धि और मुद्रास्फीति में कमी से इस तेजी को समर्थन मिला।
 
फेडरल रिजर्व के प्रमुख पॉवेल की बुधवार को आई टिप्पणी से भी बाजार को समर्थन मिला। उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को उल्लेखनीय रूप से अच्छी स्थिति में बताया है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के शुद्ध रूप से लिवाल होने से भी खासकर बड़ी कंपनियों के शेयरों के लिए बाजार धारणा सकारात्मक रही।
ALSO READ: Share bazaar: बाजार में जोरदार तेजी, Sensex उछलकर 79,000 के पार, Nifty भी 557 अंक चढ़ा
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार एफआईआई ने बुधवार को 1,797.60 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
 
यूरोपीय बाजार दोपहर कारोबार में बढ़त में रहे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत बढ़कर 72.68 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 110.58 अंक चढ़ा था, जबकि एनएसई निफ्टी में 10.30 अंक की मामूली तेजी रही थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत से क्या चाहता है बांग्लादेश, जानिए क्या कहा यूनुस के मुख्य सलाहकार ने

इंदौर का लालबाग हुआ भगवा, बांग्लादेशी हिन्दू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में जुटे लाखों लोग

काश पुरुषों को भी मासिक धर्म होता, सुप्रीम कोर्ट में जज की तीखी टिप्पणी

CIBIL : लोन लेने जाओ तो बैंक सिबिल स्कोर दिखाकर वापस भेज देता, कार्ति चिदंबरम ने मोदी सरकार को घेरा

सरकार ने दी गुड न्यूज, CAPF और असम राइफल्‍स में 1 लाख से ज्‍यादा पद खाली

सभी देखें

नवीनतम

गडकरी की ठेकेदारों को चेतावनी, बुलडोजर के नीचे डलवा देंगे

LIVE: फडणवीस के साथ शिंदे भी शपथ लेंगे, बनेंगे डिप्टी सीएम

हेमंत सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार, 11 विधायक बने मंत्री

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, जंगल से मिले खून से सने कपड़े और चाकू

मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं, राहुल गांधी उच्च दर्जे के गद्दार

अगला लेख