गडकरी की ठेकेदारों को चेतावनी, बुलडोजर के नीचे डलवा देंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 (16:14 IST)
Nitin Gadkari warning to cotracters : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क निर्माण में खामियों से जुड़े सवालों पर गुरुवार को लोकसभा में कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि सही काम नहीं करने वाले ठेकदार को बुलडोजर के नीचे डलवा दिया जाएगा। उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के पूरक प्रश्न के उत्तर में यह भी कहा कि ठेकेदारों को ठोक-पीटकर ठीक कर दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे विभाग ने 50 लाख करोड़ रुपये के काम किए। हम पारदर्शी हैं, समयबद्ध हैं, परिणाम देने वाले हैं। उनका कहना था कि मैं इसका उल्लेख नहीं करना चाहता था... मैं एक जनसभा में कह चुका हूं कि अगर ठेकेदार ठीक ढंग से काम नहीं करेगा तो उसे बुलडोजर के नीचे डलवा देंगे, याद रखना। इस साल देखो, इनको ठोक-पीटकर ठीक कर दूंगा, हम बिल्कुल समझौता नहीं करेंगे।
 
गडकरी ने सदन को बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण में पाई गईं कमियों के लिए चार ठेकेदारों को जिम्मेदार ठहराया गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
उन्होंने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह भी कहा कि आईआईटी-खड़गपुर और आईआईटी-गांधीनगर के विशेषज्ञों ने एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया और इसके निर्माण में खामियां पाईं।
 
गडकरी ने कहा कि हमने चार ठेकेदारों को नोटिस जारी किया है और उन्हें काली सूची में डाल देंगे। सख्त कार्रवाई की जाएगी। संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश की सबसे लंबी सड़क है और इसका निर्माण सबसे कम समय में हुआ है।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BJP विधायक टी राजा की ईसाइयों से अपील, लव जिहाद के खिलाफ हिंदुओं के साथ आना चाहिए

केरल कांग्रेस प्रमुख सुधाकरन की चेतावनी, रातोंरात ध्वस्त किए जा सकते हैं माकपा के कार्यालय

सीमाओं की सुरक्षा के लिए भारत बनाएगा एंटी ड्रोन यूनिट, गृहमंत्री शाह ने बताया क्यों लिया ये फैसला

निशिकांत दुबे का बड़ा एलान, लोकसभा में राहुल गांधी से पूछेंगे 10 सवाल

नए साल में महंगी होगी कारें, जानिए क्या है वजह?

सभी देखें

नवीनतम

BJP विधायक टी राजा की ईसाइयों से अपील, लव जिहाद के खिलाफ हिंदुओं के साथ आना चाहिए

BPSC के अध्यक्ष मनुभाई बोले- 13 दिसंबर को ही होगी परीक्षा, डेट बदलने से साफ इनकार

राजस्थान में स्कूली बस पलटने से 3 बच्चियों की मौत

केरल कांग्रेस प्रमुख सुधाकरन की चेतावनी, रातोंरात ध्वस्त किए जा सकते हैं माकपा के कार्यालय

Weather Update : शिमला में हुई मौसम की पहली बर्फबारी, ऊंचाई वाले इलाकों में ठिठुरन बढ़ी

अगला लेख