शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी

Webdunia
सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (17:37 IST)
मुंबर्इ। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के साथ ही रिएल्टी और ऑटो समूहों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 303.60 अंक की छलांग लगाकर 34,445.75 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 91.55 अंक के उछाल के साथ 10,582.60 अंक पर बंद हुआ।


शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही है। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने और कच्चे तेल के तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बीच निवेशकों की नजरें अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नए प्रमुख जिरोम पॉवेल पर टिकी हैं जो कल प्रतिनिधि सभा में पेश होंगे।

निवेशकों को उम्मीद है कि पॉवेल ब्याज दर में तत्काल कोई बदलाव नहीं करेंगे जिससे धारणा सकारात्मक बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय तेजी में चीन का योगदान बहुत अधिक है। दरअसल चीन की सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अनिश्चितकाल तक पद पर बने रहने का रास्ता साफ करने की तैयारी की है।

उन्होंने संवैधानिक संशोधन करके राष्ट्रपति का कार्यकाल दो बार ही रहने की सीमा खत्म करने का प्रस्ताव पेश किया है। दुनियाभर के बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर सेंसेक्स बढ़त के साथ 34,225.72 अंक पर खुला। सनफार्मा, टीसीएस और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में यह शुरुआती घंटों में 34,225.72 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया।

कारोबार के उत्तरार्द्ध में इसने तेज वापसी की और यह रियल्टी, ऑटो, पूंजीगत वस्तुओं और सीडीजीएएस समूहों में हुई लिवाली के दम पर 34,483.39 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा और अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.89 प्रतिशत की बढ़त बनाता हुआ 34,445.75 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 23 कंपनियां हरे निशान में और शेष सात लाल निशान में रहीं। निफ्टी भी सेंसेक्स की तरह तेजी में 10,526.55 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,592.95 अंक के उच्चतम और 10,520.20 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 10,582.60 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी की 38 कंपनियों के शेयरों के भाव में तेजी रही और 12 में गिरावट हावी रही। छोटी और मझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.74 प्रतिशत यानी 122.84 अंक की बढ़त में 16,684.87 अंक पर और स्मॉलकैप 0.88 प्रतिशत यानी 157.90 अंक की बढ़त में 18,154.12 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,942 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,591 में तेजी, 1,153 में गिरावट रही जबकि 198 के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

क्या निमिषा प्रिया की बच पाएगी जान? अब सब तलाल का परिवार पर निर्भर

200 करोड़ से ज्‍यादा की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, इस तरह बनाया अमीर व्‍यापारियों को निशाना

PM मोदी ने भाजपा को बंगाली अस्मिता का एकमात्र रक्षक बताया, टीएमसी पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे, राज ठाकरे का पलटवार

चीन ने फिलिपीन में पढ़ रहे अपने नागरिकों को दी सुरक्षा चेतावनी

अगला लेख