Festival Posters

आतंकियों ने साथी को बचाने के लिए किया पुलिस थाने पर हमला, साथी की मौत

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस हिरासत से महिला बनकर भागने की कोशिश कर रहा एक आतंकी अपने ही साथियों के ग्रेनेड हमले में थाने के दरवाजे पर ही मारा गया। दरअसल आतंकियों ने साजिश के तहत उसे भगाने के लिए पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंक दिया था। इस हमले के दौरान एक आतंकी महिलाओं वाले कपड़े पहनकर भागने की कोशिश कर रहा था।


पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकी का नाम मुश्ताक अहमद चोपान था। आतंकियों के इस हमले में एक कांस्टेबल मेहराजुद्दीन के घायल होने की खबर है। दूसरी ओर सेना की 15 कोर के जीओसी एके भट्ट ने कहा कि घाटी में आतंकी फैले हुए हैं। वे लीपा घाटी, मंडल, रामपुर और अन्य जगहों पर 30-40 के समूहों में हैं। जब पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी होती है तो यह निश्चित है कि यह एक घुसपैठ करने की कोशिश होती है। कुपवाड़ा और टंगधार में जो हुआ वह भी यही था। याद रहे शनिवार को कश्मीर में अलग-अलग हमलों में आतंकवादियों ने 2 पुलिसर्किमयों की हत्या कर दी।

हाजिन में मुठभेड़ : इस बीच हाजिन इलाके में एक बार फिर से आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हो रही है। बांदीपोरा के हाजिन इलाके में सुरक्षाबलों ने गहन तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर भाग निकलने की कोशिश की। हालांकि जवानों ने आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकियों को घेरे रखा।

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह सुरक्षाबलों को हाजिन के बोन मोहल्ला में आतंकियों की मौजूदगी के खुफिया इनपुट मिले थे। जिसके बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेर कर गहन तलाशी अभियान चलाया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इस दौरान इलाके में करीब 10 मिनट तक गोलीबारी की भी आवाजें आ रही थीं। इस मुठभेड़ में एक स्थानीय युवक के घायल होने की भी खबर आ रही हैं।

हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने एक से दो आतंकियों को घेर लिया है। जिस कारण से आतंकी फायरिंग कर भाग निकलने का  प्रयास कर रहे हैं। गौरतलब है कि सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान चलाते ही इलाके में हिंसा भड़क उठी और जवानों पर पथराव भी शुरू हो गया। इस पथराव में एक स्थानीय युवक के घायल होने की भी बात सामने आ रही है।

इलाके में किसी भी हालात से निपटने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है। याद रहे घाटी में आतंकियों के सफाए का भारतीय सेना का अभियान जोरों पर है। इससे बौखलाए आतंकी पिछले कुछ दिनों कई सेना के कैंपों और पुलिस थानों पर हमले कर चुके हैं। पिछले दिनों सुंजवां और करण नगर में आतंकियों ने सेना के कैंपों पर हमाल किया था, जिस्में उन्हें ढेर कर दिया गया। हाल ही में क्रास-बॉर्डर गोलाबारी में पाकिस्तानी सेना ने अपनी तरफ के कुछ गावों को खाली तक करवा लिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि करीब 200 आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की राह देख रहे हैं, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर रखा है। हाल ही में पुंछ इलाके की एक चौकी पर हमला करने की फिराक में आए आतंकवादियो में से एक को भारतीय जवानों में मार गिराया था और बाकियों को खदेड़ दिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EU के साथ भारत का FTA क्यों है खास और ट्रंप और चीन को कैसे लगेगा बड़ा झटका, राह में अभी कौनसी अड़चनें

Vivo X200T : MediaTek Dimensity 9400 और ZEISS कैमरे वाला वीवो का धांसू स्मार्टफोन, जानिए क्या रहेगी कीमत

कसाब ने कोर्ट की अवमानना नहीं की लेकिन आपके क्लाइंट ने की, मेनका गांधी को लेकर Supreme Court की तल्ख टिप्पणी

डोनाल्ड ट्रंप की फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को धमकी, जानिए क्या है फ्रांस का रुख

ग्रेटर नोएडा में मौत का गड्ढा: युवराज मेहता केस में नोएडा CEO सस्पेंड, आम आदमी पार्टी का सरकार पर हमला

सभी देखें

नवीनतम

कैसे मंदिर से उड़ा करोड़ों का सोना, Sabarimala सोना चोरी मामले में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में ED के छापे

माघ मेले में संत-सियासत आमने-सामने, अविमुक्तेश्वरानंद को कांग्रेस का समर्थन

Toll Tax के नए Rules, इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा फिटनेस सर्टिफिकेट-NOC, आपके लिए जानना बेहद जरूरी

EU के साथ भारत का FTA क्यों है खास और ट्रंप और चीन को कैसे लगेगा बड़ा झटका, राह में अभी कौनसी अड़चनें

Vivo X200T : MediaTek Dimensity 9400+ और ZEISS कैमरे वाला वीवो का धांसू स्मार्टफोन, जानिए क्या रहेगी कीमत

अगला लेख