शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स नई ऊंचाई पर, निफ्टी 11400 अंक के पार

Webdunia
सोमवार, 6 अगस्त 2018 (12:06 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को भी शुरुआती कारोबार में तेजी का रुझान दिखा। शुरू में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक उछलकर 37,790.72 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। निफ्टी भी 11400 अंक के स्तर को पार कर गया।


एशियाई बाजारों में मजबूती रुख के समाचारों के बीच स्थानीय बाजार में टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों को लिवाली का समर्थन मिला, जिससे शुरू में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक उछलकर 37,790.72 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। निफ्टी भी 11400 अंक के स्तर को पार कर गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 234.56 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,790.72 अंक के सर्वकालिक स्तर पर चल रहा था। शुक्रवार को सेंसेक्स 391 अंक चढ़कर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 62.80 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,423.60 अंक पर पहुंच गया।

घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीडीआई) की ताजा लिवाली और रुपए में तेजी से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। प्राथमिक आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 87.08 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध लिवाली की, जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 5.87 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे।

कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों से सकारात्मक रुख और घरेलू संस्थागत निवेशकों की ताजा लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में जापान का निक्केई 0.35 प्रतिशत, हांगकांग का हैंग सेंग 0.94 प्रतिशत चढ़ा, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.14 प्रतिशत नीचे चल रहा था। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Moody's ने अदाणी की कंपनियों के साख परिदृश्य को घटाया, Fitch ने कुछ बॉन्ड को नकारात्मक श्रेणी में रखा

महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी

अदालत ने अनिल अंबानी की कंपनी पर सेकी की रोक हटाई, कंपनी ने दी जानकारी

39,999 रुपए में OLA का सबसे सस्ता स्कूटर, मिलेगी 112 KM की रेंज

बांग्लादेश में ISKCON क्यों है निशाने पर, क्या चाहते हैं कट्टरपंथी?

अगला लेख