मुंबई। अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ पर वार्ता से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के बल पर शुक्रवार को शेयर बाजार में 0.75 फीसदी की तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 284.32 अंक उछलकर 37947.88 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 85.70 अंक बढ़कर 11470.75 अंक पर रहा।
दिग्गज कंपनियों से अधिक छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली देखी गई है, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.88 प्रतिशत बढ़कर 16306.44 अंक पर और स्मॉलकैप 0.94 प्रतिशत बढ़कर 16866.21 अंक पर रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 235 अंकों की तेजी लेकर 37898.60 अंक पर खुला और शुरुआती सत्र में ही यह 37840.16 अंक के निचले स्तर तक फिसला।
इसके बाद शुरू हुई लिवाली के बल पर यह 38 हजार अंक के स्तर को फिर से पार करते हुए 38022.32 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। अंत में यह पिछले सत्र के 37663.56 अंक की तुलना में 0.75 प्रतिशत अर्थात 284.32 अंक बढ़कर 37947.88 अंक पर रहा। एनएसई का निफ्टी 52 अंकों की बढ़त लेकर 11437.15 अंक पर खुला।
कारोबार के पहले चरण में ही यह 11431.80 अंक के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद शुरू हुई लिवाली के बल पर यह 11486.45 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह पिछले सत्र के 11385.05 अंक की तुलना में 0.75 प्रतिशत अर्थात 85.70 अंक की बढ़त लेकर 11470.75 अंक पर रहा।
निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 35 बढ़त में और 15 गिरावट में रहे। बीएसई में कुल 2862 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1633 बढ़त में और 11072 गिरावट में रहे, जबकि 157 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)