बाबर इस वीडियो में न्यूजीलैंड टीम को चिढ़ा रहे थे या बचा रहे थे, अंदाजा लगाना मुश्किल

Webdunia
गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (18:51 IST)
शारजाह:पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का श्रेय टीम के आलराउंड प्रदर्शन को दिया।तेज गेंदबाज हारिस राउफ (22 रन देकर चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 134 रन पर रोकने के बाद पाकिस्तान ने आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 135 रन बनाकर जीत दर्ज की।

सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (33), अनुभवी शोएब मलिक (20 गेंद में नाबाद 26) और आसिफ अली (12 गेंद में नाबाद 27) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।इससे पहले स्पिनरों इमाद वसीम (24 रन पर एक विकेट) और मोहम्मद हफीज (16 रन पर एक विकेट) तथा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (21 रन पर एक विकेट) ने राउफ का अच्छा साथ निभाया।

बाबर का हालांकि मानना है कि उनके गेंदबाजों ने 10 रन अधिक दे दिए।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने 10 रन अधिक दे दिए लेकिन यह क्रिकेट है और ऐसा होता है। हमने जल्दी विकेट गंवाए लेकिन मैं शोएब मलिक और आसिफ अली को श्रेय देना चाहूंगा। प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है। हम एक बार में एक मैच पर ध्यान लगाना चाहते हैं और खेल के सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। ’’

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम अंतिम ओवरों में मैच को नियंत्रण में नहीं रख सकी।विलियमसन ने कहा, ‘‘अंत में काफी निराशाजनक रहा। दुर्भाग्य से हम अंतिम ओवरों में अच्छा नहीं कर पाए लेकिन हम पाकिस्तान के रूप में काफी अच्छी टीम का सामना कर रहे थे और उन्हें बधाई।’’

विलियमसन ने कहा कि पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत है और सभी की नजरें उस पर रहेंगी।उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत है और निश्चित तौर पर सभी की नजरें उस पर रहेंगी। गलती की गुंजाइश काफी कम है और हम सुधार करते हुए अगली चुनौती के लिए तैयार होंगे।’’

मैन आफ द मैच राउफ ने कहा कि टीम ने काफी अच्छा क्षेत्ररक्षण किया और गेंदबाजों का अच्छा साथ निभाया।उन्होंने कहा, ‘‘टीम ने काफी अच्छा क्षेत्ररक्षण किया और गेंदबाजों का अच्छा साथ दिया। पूरे मैच के दौरान प्रशंसकों ने हमारा समर्थन किया और जीत दर्ज करने में हमारी हौसलाअफजाई की।’’

राउफ ने कहा, ‘‘मैं दो साल से टीम के साथ खेल रहा हूं। हम एक दूसरे का समर्थन करते हैं और एक दूसरे के साथ अपनी योजना साझा करते हैं। इससे हमें आत्मविश्वास मिलता है।’’

राउफ ने कहा कि न्यूजीलैंड की पारी के दौरान मार्टिन गुप्टिल का विकेट चटकाना महत्वपूर्ण रहा।उन्होंने कहा, ‘‘गुप्टिल का विकेट महत्वपूर्ण था। उस समय वे लय हासिल कर रहे थे।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को... निजी वीडियो चलाने पर स्टारस्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा

मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही

अगला लेख