दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रबादा ने चार ओवर में 20 रन पर तीन विकेट, नोर्त्जे ने 3.2 ओवर में मात्र आठ रन पर तीन विकेट, चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने 21 रन पर दो विकेट और ड्वेन प्रिटोरियस ने 11 रन पर एक विकेट लेकर बंगलादेश को बोरिया बिस्तर 84 रन पर बांध दिया।Fantastic catch #SAvBAN pic.twitter.com/oOC68mkoW8
— Rama Jayam (@ramajay62259564) November 2, 2021
Bangladesh batting right now #SAvBAN pic.twitter.com/eM03TSAfh6
— Iyeronical (@LosingMotion) November 2, 2021बांग्लादेश की तरफ से ओपनर लिटन दास ने 36 गेंदों पर एक चौके के सहारे 24 रन, आठवें नंबर के बल्लेबाज मेहदी हसन ने 25 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के सहारे 27 रन और शमीम हुसैन ने 20 गेंदों में 11 रन बनाये। बंगलादेश की टीम अपने पांच विकेट मात्र 34 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी।