Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दक्षिण अफ्रीका के सामने 84 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश की पारी, 3 बल्लेबाज हुए डक पर आउट

हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका के सामने 84 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश की पारी, 3 बल्लेबाज हुए डक पर आउट
, मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (17:29 IST)
अबु धाबी: कैगिसो रबादा और एनरिक नोर्त्जे के तीन-तीन विकेटों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप एक मुकाबले में मंगलवार को 18.2 ओवर में मात्र 84 रन पर ढेर कर दिया।
सुपर 12 की बात करें तो यह तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड 55 और 60 रनों पर आउट हो गए थे।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रबादा ने चार ओवर में 20 रन पर तीन विकेट, नोर्त्जे ने 3.2 ओवर में मात्र आठ रन पर तीन विकेट, चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने 21 रन पर दो विकेट और ड्वेन प्रिटोरियस ने 11 रन पर एक विकेट लेकर बंगलादेश को बोरिया बिस्तर 84 रन पर बांध दिया।
बांग्लादेश की तरफ से ओपनर लिटन दास ने 36 गेंदों पर एक चौके के सहारे 24 रन, आठवें नंबर के बल्लेबाज मेहदी हसन ने 25 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के सहारे 27 रन और शमीम हुसैन ने 20 गेंदों में 11 रन बनाये। बंगलादेश की टीम अपने पांच विकेट मात्र 34 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड से सीखो टीम इंडिया, टॉस से लेकर ओस तक सब खिलाफ गया फिर भी की लंका फतह