IPL गया टी-20 विश्वकप आया, नहीं गया बर्थडे ब्वाए डेविड वॉर्नर का बुरा फॉर्म

Webdunia
बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (14:59 IST)
आज डेविड वार्नर अपना जन्मदिन मना रहे है लेकिन साल 2015 के वनडे विश्वकप विजेता टीम के सदस्य के लिए यह साल काफी खराब गया है। साल के शुरुआत में उन्होंने सिडनी और ब्रिस्बेन टेस्ट ना चाहते हुए भी खेला जिसमें उनका कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा।
 
इसके बाद साल 2021 का आखिरी हिस्सा भी उनके पक्ष में नहीं जा रहा है। पहले आईपीएल 2021 और अब टी-20 विश्वकप 2021, डेविड वॉर्नर का फॉर्म है कि सुधरने का नाम ही नहींं ले रहा है। 
 
आईपीएल का दूसरा भाग जब से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचा है तब से तो उनका बल्ला जैसे रुक सा गया है। उन्होंने 2 मैचों में  सिर्फ 2 रन बनाए और इसके बाद टीम से भी जगह गंवा दी। 
 
उनका यह बुरा फॉर्म टी-20 विश्वकप में भी जारी रहा। भारत से हुए अभ्यास मैच में वह कुछ खास किए बिना पवैलियन लौट गए। फिर भी ऑस्ट्रेलिया को यह उम्मीद थी कि वह सुपर 12 मुकाबलों में अपना दम दिखाएंगे लेकिन उनकी टीम को निराशा ही हाथ लगी।
 
डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 14 रन बनाए और रबाड़ा के हाथों आउट हो गए। अब यह देखना होगा कि कप्तान ऐरन फिंच कब तक उनको मौका देते हैं। ऑस्ट्रेलिया का अगल मैच श्रीलंका से होने वाला है और डेविड वॉर्नर स्पिनरों पर ज्यादा अच्छे खेल के लिए नहीं जाने जाते। 
 
इसके अलावा यूएई की पिचें भी काफी धीमी होती जा रही है और बल्लेबाजी मुश्किल। अब देखना होगा कि क्या डेविड फॉर्म में वापसी कर पाते है या नहीं।

वार्नर ने सितंबर 2020 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिये कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। वह चोट, विश्राम और कार्यक्रम के एक दूसरे के साथ पड़ने के कारण चार श्रृंखलाओं के अंतिम 14 मैचों में नहीं खेल सके थे। वह विश्राम करने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कैरेबियाई और बांग्लादेश के दौरे पर नहीं गये थे। 
 
3 सत्र में रह चुके हैं ओरेंज कैप होल्डर
 
डेविड वॉर्नर तीन बार आईपीएल में ऑरेंज कैप होल्डर यानि की सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साल 2015, साल 2017 और साल 2019 में उन्होंने अपने सिर पर ऑरेंज कैप पहली। 2015 में उन्होंने 14 मैचों में 562 रन बनाए। साल 2017 में उन्होंने 641 रन बनाए और साल 2019 में 692 रन बनाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

इस कंगारू बल्लेबाज ने भी खुद को भारतीय कोच की दौड़ से अलग किया

माइकल वॉन के इस बयान से पाकिस्तानी फैंस को लगी मिर्ची (Video)

अमेरिका में ऐतिहासिक होगा टी20 विश्व कप , कहा न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत प्रधान ने

दूसरे टी-20 में 16 रन से हराकर वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका पर बनाई अजेय बढ़त

T20I में इंग्लैंड ने पाक को किया 23 रनों से परास्त, बटलर भारी पड़े बाबर पर

अगला लेख