ओस नहीं थी फिर भी निकले आंसू, यह थे पाकिस्तान टीम की हार के 3 कारण

Webdunia
शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (11:02 IST)
लगातार 5 मैच जीतने वाली पाकिस्तान की टीम टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में अंत में आकर ऑस्ट्रेलिया से मैच हार गई।आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को कभी नहीं हरा पायी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पाकिस्तान की ऐसी पांचवी हार है।

शुरुआत से लेकर पाकिस्तान ऐसी टीम लग रही थी कि इसको हराया नहीं जा सकता लेकिन सेमीफाइनल एक नॉक आउट मुकाबला होता है। उस दिन पिछला प्रदर्शन मायने नहीं रखता।

पाकिस्तान के लिए यह हार इसलिए भी चुभने वाली है क्योंकि जिस कारण ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी वह कारण दूसरी पारी में नदारद था।

पाकिस्तान की गेंदबाजी के दौरान ओस नदारद थी। कोई भी खिलाड़ी अपने पास गेंद को सुखाने के लिए तौलिया इस्तेमाल नहीं कर रहा था। एक बड़ा कारक जो बाद में फील्डिंग करने वाले कप्तानों का सिरदर्द रहा कल वह नहीं था, फिर भी पाकिस्तान यह मैच जीतने में असफल रही।

इस हार के तीन प्रमुख कारण लग रहे हैं।

1) अच्छी शुरुआत को बहुत बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए पाकिस्तानी बल्लेबाज

पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 6 ओवर में 49 रन बनाए। लेकिन इसके बाद जैसे ही एडम जैंपा आए वैसे ही रन रेट धीमी हो गई। उन पर प्रहार करने की चेष्टा में कप्तान बाबर आजम ने अपना विकेट गंवाया।

पाकिस्तान ने बड़ा स्कोर जरूर बनाया लेकिन यह स्कोर 185 से 195 तक पहुंच सकता था। बल्लेबाजी क्रम में कप्तान ने बदलाव तो किया पर काफी देर हो चुकी थी।

खुद के आउट होने के बाद अगर बाबर आसिफ को भेज देते तो यह स्कोर बड़ा हो सकता था। आसिफ जब मैदान पर आए तब 2 ओवर ही बचे थे। अब तक पाक के बेस्ट फिनिशर रहे आसिफ हवाई शॉट खेलकर गोल्डन डक पर आउट हो गए।

2) गेंदबाजी क्रम में बदलाव नहीं

ऐसा लग रहा था पाकिस्तान एक नियत फॉर्मूले के तहत ही खेलने उतरा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के सामने पॉवरप्ले के दौरान ही इमाद वसीम को गेंद थमा दी। जिसमें वह काफी महंगे साबित हुए।

इसके अलावा एक कारण यह भी रहा कि पाक कप्तान एक ही टीम के साथ पूरा टूर्नामेंट खेल गए। हसन अली ने अपने 4 ओवर में 44 रन लुटाए। उनकी जगह किसी भी गेंदबाज को छोटी टीम के खिलाफ मौका नहीं दिया। अगर दिया होता तो वह सेमीफाइनल में एक बेहतर गेंदबाज को खिला सकते थे।

3) खराब फील्डिंग बनी हार का बड़ा कारण

पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी फील्डिंग रही है। लेकिन इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने शानदार फील्डिंग करी। लेकिन कल फिर पुराने ढर्रे पर पाक की फील्डिंग दिखी।

कुछ चौके थे जो रोके जा सकते थे। डायरेक्ट हिट भी नहीं लगे। मार्कस स्टॉइनिस का शाहीन अफरीदी ने, फकर जमान ने डेविड वॉर्नर का डायरेक्ट हिट मिस किया। लेकिन सबसे ज्यादा रन आउट मिस अखरा शादाब खान का जिन्होंने मैथ्यू वेड को पवैलियन जाने का मौका खोया। इस थ्रो में अगर शादाब थोड़ा और समय ले लेते तो वेड आउट हो जाते और मैच का नतीजा कुछ और होता क्योंकि वेड के हाथ से बल्ला छूट गया था।

इसके बाद उन्नीसवें ओवर में हसन अली का कैच ड्रॉप तो बहुत निर्णायक साबित हुआ। इस कैच के बाद मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी की 3 गेंदो पर 3 छक्के लगाकर मैच समाप्त कर दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पीवी सिंधु के मिशेल ली से हार के साथ भारत का कुमामोटो मास्टर्स में सफर हुआ समाप्त

मोहम्मद शमी की इंदौर में ताबड़तोड़ वापसी, एक्शन में देखने के लिए उमड़ी भीड़

स्पिन गेंदबाजों ने लगा दी ब्लैक कैप्स की लंका, पहला वनडे मैच 45 रनों से जीता

BGT से पहले अभ्यास सत्र की रिकॉर्डिंग पर आमने सामने हुई BCCI और ACB (Video)

अगला लेख