ओस नहीं थी फिर भी निकले आंसू, यह थे पाकिस्तान टीम की हार के 3 कारण

Webdunia
शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (11:02 IST)
लगातार 5 मैच जीतने वाली पाकिस्तान की टीम टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में अंत में आकर ऑस्ट्रेलिया से मैच हार गई।आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को कभी नहीं हरा पायी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पाकिस्तान की ऐसी पांचवी हार है।

शुरुआत से लेकर पाकिस्तान ऐसी टीम लग रही थी कि इसको हराया नहीं जा सकता लेकिन सेमीफाइनल एक नॉक आउट मुकाबला होता है। उस दिन पिछला प्रदर्शन मायने नहीं रखता।

पाकिस्तान के लिए यह हार इसलिए भी चुभने वाली है क्योंकि जिस कारण ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी वह कारण दूसरी पारी में नदारद था।

पाकिस्तान की गेंदबाजी के दौरान ओस नदारद थी। कोई भी खिलाड़ी अपने पास गेंद को सुखाने के लिए तौलिया इस्तेमाल नहीं कर रहा था। एक बड़ा कारक जो बाद में फील्डिंग करने वाले कप्तानों का सिरदर्द रहा कल वह नहीं था, फिर भी पाकिस्तान यह मैच जीतने में असफल रही।

इस हार के तीन प्रमुख कारण लग रहे हैं।

1) अच्छी शुरुआत को बहुत बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए पाकिस्तानी बल्लेबाज

पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 6 ओवर में 49 रन बनाए। लेकिन इसके बाद जैसे ही एडम जैंपा आए वैसे ही रन रेट धीमी हो गई। उन पर प्रहार करने की चेष्टा में कप्तान बाबर आजम ने अपना विकेट गंवाया।

पाकिस्तान ने बड़ा स्कोर जरूर बनाया लेकिन यह स्कोर 185 से 195 तक पहुंच सकता था। बल्लेबाजी क्रम में कप्तान ने बदलाव तो किया पर काफी देर हो चुकी थी।

खुद के आउट होने के बाद अगर बाबर आसिफ को भेज देते तो यह स्कोर बड़ा हो सकता था। आसिफ जब मैदान पर आए तब 2 ओवर ही बचे थे। अब तक पाक के बेस्ट फिनिशर रहे आसिफ हवाई शॉट खेलकर गोल्डन डक पर आउट हो गए।

2) गेंदबाजी क्रम में बदलाव नहीं

ऐसा लग रहा था पाकिस्तान एक नियत फॉर्मूले के तहत ही खेलने उतरा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के सामने पॉवरप्ले के दौरान ही इमाद वसीम को गेंद थमा दी। जिसमें वह काफी महंगे साबित हुए।

इसके अलावा एक कारण यह भी रहा कि पाक कप्तान एक ही टीम के साथ पूरा टूर्नामेंट खेल गए। हसन अली ने अपने 4 ओवर में 44 रन लुटाए। उनकी जगह किसी भी गेंदबाज को छोटी टीम के खिलाफ मौका नहीं दिया। अगर दिया होता तो वह सेमीफाइनल में एक बेहतर गेंदबाज को खिला सकते थे।

3) खराब फील्डिंग बनी हार का बड़ा कारण

पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी फील्डिंग रही है। लेकिन इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने शानदार फील्डिंग करी। लेकिन कल फिर पुराने ढर्रे पर पाक की फील्डिंग दिखी।

कुछ चौके थे जो रोके जा सकते थे। डायरेक्ट हिट भी नहीं लगे। मार्कस स्टॉइनिस का शाहीन अफरीदी ने, फकर जमान ने डेविड वॉर्नर का डायरेक्ट हिट मिस किया। लेकिन सबसे ज्यादा रन आउट मिस अखरा शादाब खान का जिन्होंने मैथ्यू वेड को पवैलियन जाने का मौका खोया। इस थ्रो में अगर शादाब थोड़ा और समय ले लेते तो वेड आउट हो जाते और मैच का नतीजा कुछ और होता क्योंकि वेड के हाथ से बल्ला छूट गया था।

इसके बाद उन्नीसवें ओवर में हसन अली का कैच ड्रॉप तो बहुत निर्णायक साबित हुआ। इस कैच के बाद मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी की 3 गेंदो पर 3 छक्के लगाकर मैच समाप्त कर दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट

अगला लेख