Biodata Maker

जड़ेजा ने दिया मजेदार जवाब, रविवार को पक्ष में नहीं आया नतीजा तो बैग पैक करके घर जाएंगे (वीडियो)

Webdunia
शनिवार, 6 नवंबर 2021 (10:29 IST)
टी-20 विश्वकप में रविंद्र जड़ेजा ने कल स्कॉटलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया।  जिसकी बदौलत भारत 8 विकेट से मैच जीत पाया। अपनी सटीक गेंदबाजी के बल पर रविंद्र जड़ेजा को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला।

जडेजा ने मैथ्यू क्रॉस (2), रिची बेरिंगटन (0) और माइकल लीस्क (12 गेंद में 21 रन) को आउट किया। रविंद्र जड़ेजा ने अपने 4 ओवर के स्पैल में बेहद ही किफायती गेंदबाजी कर सिर्फ 15 रन दिए और स्कॉटलैंड के 3 विकेट झटके।

हालांकि उनकी हाजिर जवाबी प्रेस कॉंफ्रेस में भी दिखी। जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि यह सब जानते हैं कि भारतीय टीम एक ही स्थिती में सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाय कर पाएगी अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हराए। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो आप क्या करेंगे।

गौरतलब है कि भारत ने स्कॉटलैंड को 17.4 ओवर में 85 रन पर ढेर करने के बाद 6.3 ओवर में दो विकेट पर 89 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली थी। भारत इस शानदार जीत के साथ नेट रन रेट के मामले में अफगानिस्तान से आगे निकलकर ग्रुप की तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत का नेट रन रेट प्लस 1.619 पहुंच गया है जबकि अफगानिस्तान का नेट रन रेट प्लस 1.481 है।

नेट रन रेट की समस्या अब सुलझ गई है बल्कि नेट रन रेट के आधार पर भारत अपने ग्रुप की शीर्ष टीम है। सारी टीमों से ज्यादा रनरेट भारत की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख